लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्रीय आम बजट केवल देश के विकास का बजट नहीं है, बल्कि यह जनता के विश्वास का भी बजट है, जिसमें सभी वर्गो और क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है. केशव ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वही करते है. बजट देखकर साफ हो गया कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं. 2019 के चुनाव में जो वायदे किए, वे अधिकतर इस बजट में पूरे होते दिखाई पड़ रहे हैं. यह बजट देश के विकास को आगे ले जाएगा और जनता के विश्वास को भी मजबूत करेगा."


उपमुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री व आजादी के बाद अब तक बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में ग्रामीण महिलाओं को पांच हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी गई है.


उन्होंने कहा, "मुद्रा योजना में व्यवसाय करने वाली महिलाओं के लिए एक लाख रुपये लोन की व्यवस्था की गई है. रोजगार देने वाली कम्पनियों का टैक्स स्लैब 250 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिसमें 400 करोड़ रुपये कारोबार वाली कम्पनी को अब 25 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा. पहले 250 करोड़ रुपये कारोबार वाली कम्पनी को 50 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता था."


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 45 लाख रपये का घर खरीदने वाले को साढ़े तीन लाख रुपये की छूट सराहनीय है और आम नागरिक के लिए पांच लाख रुपये की आय करमुक्त करना सबके विकास में वरदान बनेगा. उन्होंने बजट पर उंगली उठाने वाले सपा, बसपा को नसीहत देते हुए कहा कि इससे छोटी व जनविरोधी सोच का पता चलता है.