बच्चे की मां और दोनों बेटियों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
दरअसल नीलम अपने पति और चार बच्चों के साथ सुभाषनगर में किराये के मकान में रहती है. नीलम ने 2 महीने पहले जिला अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था. अस्पताल में ही नीलम की मुलाकात एक महिला से हुई.
महिला ने नीलम से मेलजोल बढ़ा लिया और उसकी जिला अस्पताल में मदद भी की. नीलम जब डिस्चार्ज होकर घर पहुची तो उस महिला ने घर भी आना जाना शुरू कर दिया.
आरोप है कि उस महिला ने गुरुवार को करीब 11 बजे खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर नीलम और उसकी 13 साल की बेटी मान्या व दूसरी बेटी राशि को दे दिया. जिससे वो मां और दोनों बेटी बेहोश हो गईं. जिसके बाद महिला उसके 2 महीने के बेटे को लेकर फरार हो गई.
शाम को जब उसका पति घर पहुचां तो उसकी पत्नी और दोनों बेटियां बेहोश थीं जबकि उसका दो महीने का बेटा गायब था. किसी तरह नीलम को होश आया तो उसने अपने पति को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने नीलम और उसकी दोनों बेटियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
दुधमुहें बच्चे की तलाश में पुलिस की कई टीमें
एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि सुभाषनगर थाने में बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है. एसपी सिटी के मुताबिक बच्चे की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. 24 घण्टे से अधिक समय बीतने के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नही लग सका है.
बच्चे के नहीं मिलने से उसका परिवार परेशान है. गौरतलब है कि बरेली में बच्चा चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बच्चा चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. बड़ा सवाल ये है कि कहीं कोई गैंग तो नहीं जो बच्चों की तस्करी कर रहा हो.