नई दिल्ली: कैनेडियन रैपर ड्रेक के गाने 'किकी डू यू लव मी' की इन दिनों धूम मची हुई है. खासकर सोशल मीडिया पर लोग इस गाने पर डांस मूव्स दिखाते हुए विडियो पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह सिरदर्द बन चुका है. पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर अभियान चलाए जा रहे हैं जहां पर लोगों को खतरनाक डांस स्टेप न करने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
दरअसल यह सोशल मीडिया डांस चैलेंज 'किकी चैलेंज' बन चुका है जिसमें लोग चलती गाड़ी से उतरकर डांस स्टेप करते हैं. उसके बाद उन्हें वापस चलती गाड़ी में ही बैठना होता है. इस दौरान गाड़ी की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे ही रहती है. यह बेहद खतरनाक है और इससे कई तरह के हादसे हो चुके हैं. इस बारे में जागरूक करते हुए पंजाब पुलिस के बाद अब यूपी पुलिस ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को चेतावनी दी है.
यूपी पुलिस ने ट्वीट के जरिए लोगों से अपील की है कि वो ऐसे खतरनाक चैलेंज को ना अपनाएं. यूपी पुलिस ने ट्वीट में लिखा, डियर पेरेंट्स किकी चैलेंज आपके बच्चों से प्यार करते है या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन आप जरूर अपने बच्चों से प्यार करते हैं. इसलिए अपने बच्चों को जिंदगी में इस तरह के चैलेंज करने से बचाएं.