एक्सप्लोरर
Advertisement
आज अयोध्या का दीपोत्सव देखेंगी दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम-जोंग-सुक
सुक मंगलवार को लखनऊ से सड़क मार्ग से अयोध्या पहुचेंगी. अयोध्या आगमन के बाद दोपहर में वह रानी हो के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी. इसके बाद रानी हो स्मारक पार्क का शिलान्यास करेंगी.
लखनऊ: दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम-जोंग-सुक सोमवार की शाम अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ लखनऊ पहुंच गईं. अमौसी एअरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. रात 8 बजे मुख्यमंत्री ने उनके सम्मान में रात्रि भोज दिया. सुक 6 नवंबर यानि आज अयोध्या जाकर दीपोत्सव देखेंगी.
सुक मंगलवार को लखनऊ से सड़क मार्ग से अयोध्या पहुचेंगी. अयोध्या आगमन के बाद दोपहर में वह रानी हो के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी. इसके बाद रानी हो स्मारक पार्क का शिलान्यास करेंगी.
बागी बीजेपी सांसद ने कहा- नाम ही बदलना है तो भारत को हिन्दुस्तान कर दो
दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला राम व सीता के स्वरूपों के स्वागत तथा रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के बाद नया घाट व राम की पैड़ी पर आयोजित आरती व दीप प्रज्जवलन कार्यक्रमों में भाग लेंगी. इन कार्यक्रमों के बाद सुक लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी.
सुक 7 नवंबर की सुबह वायुयान से आगरा के लिए रवाना हो जाएंगी. वहां ताजमहल का अवलोकन करेंगी. इसके बाद वह सियोल (दक्षिण कोरिया) के लिए रवाना होंगी.
'शिवपाल सिंह यादव की पार्टी पीएसपी की सीधी लड़ाई केवल बीजेपी से है'
सुक के साथ आ रहे अन्य विशिष्ट अतिथियों में दक्षिण कोरिया के पर्यटन, संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री दो जांग ह्वान, राजदूत शिन वागकिल, गिमहे सिटी के मेयर हुर सुंग कॉनए, गिमहे सिटी काउंसिल के सभापति किम हुवांग सू शामिल हैं. इनके अलावा प्रतिनिधिमंडल में 43 अन्य सदस्य भी होंगे.
आज लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग-सूक जी का स्वागत किया। किम जोंग-सूक जी दीपावली के अवसर पर अयोध्या में आयोजित 'दीपोत्सव कार्यक्रम' में मुख्य अतिथि होंगी। pic.twitter.com/oObql7i7yk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement