एक्सप्लोरर
Advertisement
कोबरा देख कर अटकी पुलिसवालों की सांसें, थाने में सपेरों ने बजाई बीन और फिर...
थाने में सांप घुसा तो पुलिसवालों की सांसें अटक गईं, आनन-फानन में सपेरों को बुला लिया गया. थाने में बीन बजने लगी और सपेरे सांप की तलाश करने लगे. इस बीच पुलिसकर्मी दहशत में रहे.
झांसी: थाने में सांप घुसा तो पुलिसवालों की सांसें अटक गईं, आनन-फानन में सपेरों को बुला लिया गया. थाने में बीन बजने लगी और सपेरे सांप की तलाश करने लगे. इस बीच पुलिसकर्मी दहशत में रहे. सभी की जान में जान तब आई जब कोबरा को सपेरों ने पकड़ लिया.
कोबरा नस्ल के इस सांप के खौफ का सामना करने में पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए. कानपुर जाने वाली रोड पर थाना बड़ागांव स्थित है. इस मंजर का आंखों देखा हाल थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया. उन्होंने बताया कि थाने के मुंशी मालखाने में राइफल जमा करा रहे थे. वहां उन्हें ये सांप दिखाई दिया.
पुलिस थाने में सांप को देख कर दहशत हो गई. तुरंत सपेरे को बुलाया गया. थाने का मालखाना खाली कराया गया. 20-25 मिनट में उसे पकड़ लिया गया, तब जाकर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली.
पुलिसवालों ने बताया कि सांप के दांत साबुत थे. मुंशी शिवशंकर सिंह ने बताया कि जब वो राइफल जमा करा रहे थे जब उन्होंने साप को देखा. सांप देख कर उनकी चीख निकल गई.
सपेरे चिपननाथ के आते ही सांप कहीं छुप गया लेकिन उसने बीन की धुन बजाई, काफी मशक्कत की, तब जाकर सांप पकड़ में आया. पुलिसवालों ने सपेरे को 1000 रुपये का ईनाम भी दिया है. पुलिसवालों ने सपेरे को कहा है कि वो इस सांप को कहीं जंगल में छोड़ दे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion