कोबरा नस्ल के इस सांप के खौफ का सामना करने में पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए. कानपुर जाने वाली रोड पर थाना बड़ागांव स्थित है. इस मंजर का आंखों देखा हाल थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया. उन्होंने बताया कि थाने के मुंशी मालखाने में राइफल जमा करा रहे थे. वहां उन्हें ये सांप दिखाई दिया.
पुलिस थाने में सांप को देख कर दहशत हो गई. तुरंत सपेरे को बुलाया गया. थाने का मालखाना खाली कराया गया. 20-25 मिनट में उसे पकड़ लिया गया, तब जाकर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली.
पुलिसवालों ने बताया कि सांप के दांत साबुत थे. मुंशी शिवशंकर सिंह ने बताया कि जब वो राइफल जमा करा रहे थे जब उन्होंने साप को देखा. सांप देख कर उनकी चीख निकल गई.
सपेरे चिपननाथ के आते ही सांप कहीं छुप गया लेकिन उसने बीन की धुन बजाई, काफी मशक्कत की, तब जाकर सांप पकड़ में आया. पुलिसवालों ने सपेरे को 1000 रुपये का ईनाम भी दिया है. पुलिसवालों ने सपेरे को कहा है कि वो इस सांप को कहीं जंगल में छोड़ दे.