नई दिल्ली: कल आये पांच राज्यों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत दर्ज करते हुए तीन राज्यों में सत्ता के सिंहासन पर काबिज हो गई. 2019 के लेकसभा चुनाव से ऐन पहले हुए इन चुनावों को सत्ता के सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा था. कांग्रेस ने इस सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. वहीं इन चुनावों में हुई हार को बीजेपी के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है. आज हम आपको इन पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर बताते हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 15 साल के बाद सत्ता में वापसी की है. जानिए इस चुनाव से जुड़ा हर आंकड़ा
पार्टी सीटें वोट प्रतिशत पार्टी को मिले कुल वोट
कांग्रेस 114 40.9% 15595153 वोट
बीजेपी 109 41% 15642980 वोट
बीएसपी 2 05% 1911642 वोट
एसपी 1 1.3% 496025 वोट
अन्य 4 11%
हर पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन करने वाले राजस्थान में इस फिर से यही दोरराव देखने को मिला है.
सीटें वोट प्रतिशत पार्टी को मिले कुल वोट
कांग्रेस 99 39.3% 13935201 वोट
बीजेपी 73 38.8% 13757502 वोट
बहुजन सामाज पार्टी 6 4% 1410995 वोट
सीपीआई(M) 2 1.2% 434210 वोट
राष्ट्रीय लोक दल 1 0.3% 116320 वोट
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 3 2.4% 856038 वोट
भारतीय ट्राईबल पार्टी 2 0.7% 255100 वोट
अन्य 13
छत्तीसगढ़ में रमन को सिंह का चौथी बार सत्ता संभालने का सपना टूट गया.
सीटें वोट प्रतिशत पार्टी को मिले कुल वोट
कांग्रेस 68 43% 6144192 वोट
बीजेपी 15 33% 4707141 वोट
बीएसपी 2 3.9% 552313 वोट
जेसीसीजे 5 7.6% 1086581 वोट
तेलंगान में केसीआर दूसरी बार सत्ता की कमान संभालेंगे
सीटें वोट प्रतिशत पार्टी को मिले कुल वोट
टीआरएस 88 46.9% 9700749 वोट
कांग्रेस 19 28.4% 5883111 वोट
बीजेपी 1 7.0% 1450456 वोट
टीडीपी 2 3.5% 725845 वोट
एआईएमएम 7 2.7% 5610 89 वोट
एआईएफबी 1 0.8% 159141 वोट
अन्य 1
मिजोरम में एमएनएफ ने 10 साल बाद कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है
सीटें वोट प्रतिशत पार्टी को मिले कुल वोट
एमएनएफ 26 37.6% 237305 वोट
कांग्रेस 5 30.2% 190412 वोट
बीजेपी 1 8.0% 50744 वोट
अन्य 8