यूपी: उत्तर प्रदेश में इस समय चुनावी गहमागहमी का माहौल है. जहां एक ओर निकाय चुनाव के जरिए विपक्षी पार्टियां अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने की कोशिश में हैं तो वहीं दूसरी ओर यह चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली परिक्षा है.
आइए आपको उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी बातें बताते हैं.
उत्तर प्रदेश का यह चुनाव तीन चरणों में हो रहा है. 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत के लिए वोटिंग की जाएगी. पहले और दूसरे चरण की वोटिंग 22 और 26 नवंबर को समाप्त हो चुकी है.
पहले चरण में हुए चुनावों में जहां 24 जिलों में तो दूसरे चरण में 25 जिलों में वोट डाले गए. इस चुनाव के लिए आखिरी वोटिंग 29 नवंबर को होनी है.
पहले चरण में पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत के लिए वोटिंग हुई है. दूसरे चरण में छह नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायत के लिए वोट पड़ चुके हैं. अब तीसरे यानि कि आखिरी चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायत के लिए 29 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
1 दिसबंर को नगर निकाय के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
इस चुनाव में लगभग 3.32 करोड़ मतदाता हैं. चुनाव के लिए 36,269 बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण में 24 जिलों के 4,095 वार्ड के लिए वोट डाले गए हैं. इनके लिए कुल 3,731 पोलिंग सेंटर और 11,683 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.
पहले चरण में कुल 1.09 करोड़ मतदाता थे. दूसरे चरण में 25 जिलों के 3,601 वॉर्ड के लिए वोट डाले गए. इस पर कुल 13,776 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इस चरण में कुल 1.29 करोड़ वोटर थे. तीसरे चरण में 26 जिलों में 4,299 वॉर्ड के लिए वोटिंग की जानी है. इसके लिए कुल 10,810 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और यहां पर कुल 94 लाख मतदाता हैं.
सारी कंफ्यूजन दूर कीजिए, जानिए- यूपी निकाय चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी बातें
ABP News Bureau
Updated at:
27 Nov 2017 12:57 PM (IST)
जहां एक ओर निकाय चुनाव के जरिए विपक्षी पार्टियां अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने की कोशिश में हैं तो वहीं दूसरी ओर यह चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली परिक्षा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -