नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़- सीएसडीए के एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए जीत की खबर है. बीजेपी पश्चिमी उत्तर में न सिर्फ वोटों के शेयर में सबसे ज्यादा वोट हासिल कर रही है, बल्कि सीटों के मामले में भी सभी पार्टियों को पछाड़ रही है.
आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर में पहले चरण में 73 सीटों पर पोलिंग हुई थी और इन जगहों पर बीजेपी को कमजोर माना गया थ. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 73 में से 33 से 36 सीटें मिल सकती हैं. एसपी गठबंधन को 20 से 26 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी को 12 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है.
इस तरह वोटों के शेयर के मामले में बीजेपी को 32 फीसदी, एसपी को 28 फीसदी और बीएसपी को 26 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.