जानिए क्या कहना है उस महिला अधिकारी का जिसपर प्रियंका गांधी ने लगाया है गला दबाने का आरोप?
लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पुलिस द्वारा कथित तौर पर धक्कामुक्की किए जाने के बाद उनके कार्यालय ने शनिवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और सीआरपीएफ महानिदेशालय को लिखित शिकायत दी है.
![जानिए क्या कहना है उस महिला अधिकारी का जिसपर प्रियंका गांधी ने लगाया है गला दबाने का आरोप? Know what to say of a woman officer whom Priyanka Gandhi has accused of scrimmage जानिए क्या कहना है उस महिला अधिकारी का जिसपर प्रियंका गांधी ने लगाया है गला दबाने का आरोप?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/29080048/archna-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जिस महिला अधिकारी अर्चना सिंह पर धक्का मुक्की और गला दबाने जैसे आरोप लगाए हैं उन्होंने भी अब सामने आकर अपना पक्ष रखा है. यूपी पुलिस की महिला अधिकारी अर्चना सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी का गला पकड़ना और उन्हें गिराने जैसी कुछ भ्रामक बातें प्रसारित किया जा रहा है, जोकि पूरी तरह गलत और झूठी हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को निभाया है. उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका गांधी का लखनऊ में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसमें मेरी ड्यूटी फ्लीट प्रभारी के रूप में लगाई गई थी.
अर्चना सिंह ने कहा, प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय, मॉल एवन्यू से 23/2 कौल हाउस गोखले मार्ग के लिए निकलीं. इस दौरान 1090 चौराहे से निर्धारित मार्ग पर फ्लीट की गाड़ियां जा रही थीं. प्रियंका गांधी की गाड़ी निर्धारित मार्ग पर न जाकर लोहिया पथ की तरफ जाने लगी. उन्होंने कहा कि मैंने जानना चाहा कि वो कहां जा रही हैं. इस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देने से मना कर दिया.
महिला अधिकारी ने कहा, इसके बाद प्रियंका गांधी गाड़ी से उतर कर पैदल कार्यकर्ताओं के साथ चलने लगीं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक बातें (जैसे गला पकड़ना, गिराना आदि) प्रसारित किया जा रहा है, जोकि पूर्णता: असत्य है. मेरे द्वारा पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया गया.
हालांकि, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, मुझे रोका गया, गला दबाकर पुलिस वाले ने रोका और धकेला. इसके बाद मैं गिर गई. मुझे लेडी पुलिस अधिकारी ने रोका था. इसके बाद मैं एक कार्यकर्ता के साथ स्कूटी पर बैठ कर गई.
एसएसपी कलानिधि नैथानी बोले- सारे आरोप गलत हैं इस मामले पर लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि आरोप पूरी तरह गलत हैं. इस संबंध में सीओ एमसीआर डॉ. अर्चना सिंह ने अपनी रिपोर्ट दी है. सीओ अर्चना सिंह प्रियंका गांधी की फ्लीट की इंचार्ज थीं. अर्चना सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा प्रियंका गांधी पार्टी दफ्तर से गोखले मार्ग के लिए निकली थीं, उनका काफिला तय रास्ते से न जाकर लोहिया पथ की तरफ जाने लगा. इस पर जब बातचीत की गई तो कोई सही जवाब नहीं मिला.
झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, विपक्षी एकता दिखाने के लिए जुटेंगे दिग्गज नेता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)