संभल: पश्चिम बंगाल के जिस पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी के विरोध में ममता बनर्जी मोदी सरकार से भिड़ गई हैं वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की मां अभी भी संभल के चंदौसी में रहती हैं.


उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा," मेरा बेटा कभी कोई गलत काम कर ही नहीं सकता है. वो बहुत ईमानदार है. उसके खिलाफ कार्यवाही बदले की भावना से हुई है. हैलीकाप्टर न उतरने देने की वजह से कार्यवाही हुई है."


उन्होंने कहा,"मेरी अपने बेटे से सुबह लगभग पांच मिनट फोन पर बात हुई. उसने कहा है कि मम्मी घबराने की कोई बात नहीं है. सब ठीक है."


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर के मूल रूप से रहने वाले राजीव कुमार के पिता आनंद कुमार चंदौसी के एसएम कॉलेज में समाज विज्ञान के प्रोफ़ेसर थे. चंदौसी पहले मुरादाबाद जनपद की तहसील थी जो अब संभल जनपद में है.


कार्यालय उद्घाटन के बहाने कार्यकर्ताओं का दिल जीतने आएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह


मुरादाबाद से आकर चंदौसी में ही आनंद कुमार बस गये थे जहाँ अब उनकी पत्नी एमडी अग्रवाल रहती हैं. राजीव कुमार तीन भाई बहन हैं. राजीव के छोटे भाई शरद कुमार पेशे से डॉक्टर हैं और सूरत में रहते हैं जबकि बहन ऋचा भी डॉक्टर हैं और अमेरिका में रहती हैं. राजीव कुमार के पिता कि 2010 में मृत्यु हो चुकी है.


राजीव कुमार की पत्नी कोलकाता में ही इनकम टैक्स कमिश्नर हैं और उनके एक बेटा है जो अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा है. चंदौसी में राजीव कुमार की मां अकेली रहती हैं जहाँ उनकी सुरक्षा में दो महिला कांस्टेबिल रहती हैं.


राजीव कुमार ने रुड़की से इंजीनियरिंग की पढाई की है और 89 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. राजीव कुमार की मां एमडी गुप्ता ने बताया कि राजीव के ताऊ प्रोफ़ेसर रामशरण ने लालबहादुर शास्त्री, कमला प्रसाद त्रिपाठी और एनडी तिवारी को बनारस विश्वविधालय में पढ़ाया था.


राजीव कुमार की माँ ने दावा किया कि उनके बेटे ईमानदार हैं तभी पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री उनके साथ में हैं.