कोलकाता में बिक रही है 'इम्युनिटी संदेश', 15 मसालों को मिलाकर बनाई गई है मिठाई, जानें कितनी है कीमत
'इम्युनिटी संदेश' से पहले डेयरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल ने लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के मकसद से बाज़ार में हल्दी, तुलसी और अदरक वाला रेडी टू ड्रिंक दूध उतारा था.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही पूरी दुनिया में इस वक्त लोग इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपने खानपान में कई चीज़ों को शामिल कर रहे हैं. भारत में भी इम्युनिटी बढ़ाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सरकार ने भी अपनी तरफ से उन उपायों को बताया है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि किसी मिठाई से भी आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है.
दरअसल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मिठाई की एक दुकान में इम्युनिटी बढ़ाने की मिठाई बेची जा रही है. इस मिठाई को 'इम्युनिटी संदेश' नाम दिया गया है. कोरोना वायरस के दौर में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का दावा करने वाली इस एक मिठाई की कीमत 25 रुपये रखी गई है.
'इम्युनिटी संदेश' दुकान के मालिक का कहना है, "रोग प्रतिरोधक क्षमता ही एकलौता वो रास्ता है, जिससे में कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं. अभी तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं आई है. इसलिए हम इस मिठाई को लेकर आए हैं. इसे 15 अलग अलग तरह के मसालों से बनाया गया है. हर संदेश (मिठाई) की कीमत 25 रुपये है."
आपको बता दें कि इससे पहले डेयरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल ने लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के मकसद से बाज़ार में हल्दी, तुलसी और अदरक वाला रेडी टू ड्रिंक दूध उतारा था.
पश्चिमं बंगाल में कितने हैं कोरोना के मामले
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 9328 पॉज़िटिव केस अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 432 लोगों की मौत हुई है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि राज्य में अब तक 3779 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.
LAC पर China की इस नई हरकत का क्या India देगा जवाब ? | Ghanti Bajao
ये भी पढ़ें:
'द लैंसेट' ने अपनी रिपोर्ट में जताई आशंका- कोरोना वायरस से दुनियाभर में हो सकती है 5 से 10 करोड़ लोगों की मौत
क्या 15 जून के बाद फिर से लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन? जानें क्या है वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

