पटना: मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को समाज कल्याण मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गई है. मंत्री ने माना कि विभाग से बड़ी चूक हुई है लेकिन अब सभी चीजों को दुरुस्त करेंगे. एबीपी न्यूज़ ने कृष्णनंदन वर्मा से बातचीत की. बालिका गृह कांड पर कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि इस घटना से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीआईएसएस से ऑडिट कराया जिसमें सारी बातें सामने आईं. पहले से सिस्टम में कमी थी, हर जगह से शिकायत आ रही है. इसे ठीक करने की जरूरत है. हमलोग मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सिस्टम को ठीक करेंगे. धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा. जो गलत होंगे पकड़े जाएंगे.
मंत्री ने कहा, ''अधिकारियों के साथ बैठकर सारी बिंदुओं पर विचार करना है. फिर योजना बनाएंगे कि आगे क्या करना है. जिस तरह से बिहार का माहौल बना है, संस्था बदनाम हुआ है. जरूर कुछ चुक हुई है, किसी ने गंभीरता से नहीं लिया था.''
मंजू वर्मा के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, ''मैं उस बहादुर महिला की कद्र करता हूं. जब वो इस्तीफा देने आई थीं, तब मैं वहां था. उन्होंने जो कहा वो सब मैंने सुना. बड़ी सरलता से जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने कहा कि जांच की प्रक्रिया चल रही है और मुझपर उंगली उठ रही है, इसलिए मेरा इस्तीफा स्वीकार करिए. अब सबकुछ जांच प्रक्रिया के अधीन है.'' मंजू वर्मा के पति को सामने आकर ब्रजेश ठाकुर से संबंध के बारे में बताना चाहिए इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये जांच प्रक्रिया के अधीन है. जांच के अंतिम बिंदु तक इस पर कहना ठीक नहीं रहेगा.