लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बुधवार को कहा कि उनकी सरकार वर्ष 2019 में शानदार और भव्य प्रयाग कुंभ का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर से कुंभ में लाखों लोगों के भाग लेने लेने की संभावना के मद्देनजर सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई हैं.


उन्होंने कहा कि इसके लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है और तीर्थयात्रियों को 'गंगा का शुद्ध पानी' उपलब्ध कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व बताते हुए कहा कि यह सभी को आत्मविश्लेषण करने और भारत को एक महान राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का मौका देता है.


उन्होंने सभी वर्गो से बुधवार को राज्य भर में नौ करोड़ पौधे लगाने के लिए सरकार के मिशन में भाग लेने का आग्रह किया.



कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी शटल बसें


उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने कुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुफ्त शटल बस चलाने का फैसला किया है. कुंभ स्थल से लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में ठहरने वाले तीर्थयात्रियों को शटल बस के जरिए संगम तट तक पहुंचाया जाएगा. परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं को मुफ्त बस सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. अधिकारियों को पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव को मंजूर करने में देर नहीं लगाएंगे.


इलाहाबाद में कुंभ मेला अगले वर्ष 15 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. परिवहन निगम सात जगहों पर अस्थायी बसअड्डे बनाने की योजना तैयार कर रहा है. इनमें झूंसी, केपी कॉलेज, फाफामऊ, संत निरंकारी कैंपस अंडावा, विल दुर्जनपुर सासो रोड, ओमेक्स सिटी, अरैल और ऑफिसर्स कैम्प परेड ग्राउंड शामिल हैं. इन जगहों से परिवहन निगम में शामिल होने वाली नई बसों को शटल बस सेवा के रूप में चलाया जाएगा. 650 साधारण, 250 सीएनजी व 100 नई एसी बसें शामिल की जाएंगी. कुंभ मेला समाप्ति के बाद इन बसों को प्रदेश के विभिन्न बस डिपो भेजकर संचालित कराया जाएगा.



15 दिसंबर से कोई भी नाला गंगा में नहीं गिरेगा


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 दिसंबर से कोई भी नाला गंगा नदी में नहीं गिराया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'हमारा यह दायित्व है कि हम अपने पूर्वजों की धरोहरों को संरक्षित रखें. हमें कम से कम यह प्रयास करना चाहिए कि गंगा में गंदगी न करें.'


योगी ने कहा कि कुंभ से पहले हर हाल में गंगा स्वच्छ हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "मैंने प्रदेश के अधिकारियों से कहा है कि हर हाल में बिजनौर से बलिया तक पवित्र गंगा नदी में जाने वाले सभी नालों के शोधन की तैयारी कर ली जाए. मैं आश्वस्त करता हूं कि 15 दिसंबर से कोई भी नाला गंगा नदी में नहीं जाएगा."