Kumbh Mela 2019: कानपुर से प्रयागराज के लिए हर 5 मिनट में मिलेगी 2 बसें, 383 बसों का होगा संचालन
एआरएम राजीव कटियार ने बताया कि शटल बसों का संचालन 01 जनवरी से मार्च तक होगा. जिसमें से 100 बसें सीधे कानपुर से चलेंगी. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में रोडवेज पर लोड बढ़ने वाला है. इसके लिए हमने खास तैयारियां की हैं.
कानपुर: प्रयागराज में शुरू हो रहे कुंभ मेले के लिए रोडवेज अधिकारियों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. कानपुर का झकरकटी बस अड्डा कुंभ के लिए हब का काम करेगा. रोडवेज अधिकारियों ने दावा किया है कि झकरकटी बस अड्डे से हर 5 मिनट में प्रयागराज के लिए 2 मिलेंगी. यात्रियों को बसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह सेवा 24 घंटे चालू रहेगी इसके लिए 383 बसों का इंतजाम किया गया है.
झकर कटी बस अड्डे से अलग-अलग शहरों के लिए 217 शटल बसें चलाई जाएंगी. इन शटल बसों का किराया भी सामान्य रहेगा, परिवाहन विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कुंभ जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. बीते दिनों परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने झकरकटी बस अड्डे का निरिक्षण किया था. कुंभ की तैयारियों का रोडवेज अधिकारियों से जायजा लिया था.
एआरएम राजीव कटियार ने बताया कि शटल बसों का संचालन 01 जनवरी से मार्च तक होगा. जिसमें से 100 बसें सीधे कानपुर से चलेंगी. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में रोडवेज पर लोड बढ़ने वाला है. इसके लिए हमने खास तैयारियां की हैं. सभी सरकारी ड्राईवरों और कंडेक्टर के साथ ही साथ संविदा कर्मचारियों को एलर्ट कर दिया गया है. रोडवेज की तरफ से यात्रियों को आने वाले दिनों में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि कानपुर झकरकटी बस अड्डे से 383 बसे कानपुर से प्रयागराज के लिए चलेगी. इन बसों का संचालन 12 जनवरी से शुरू होगा और कुंभ मेले की समाप्ति तक चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि इस तरह से तैयारिया की गई हैं कि कुंभ जाने वाले यात्रियों हर 5 मिनट में 2 बसे तैयार मिलेंगी. इसके साथ ही उनके लिए प्लेटफार्म और पूछताछ केंद्र की अलग से व्यवस्था की गयी है. कुंभ जाने वाले यात्रियों को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है, उन्हें एक ही प्लेटफार्म से सभी बसों की जानकारी मिलेगी.