Kumbh Mela 2019: दूसरे प्रदेशों को कुंभ का आमंत्रण देने दूत बनकर जाएंगे योगी सरकार के 26 मंत्री
Kumbh Mela 2019: बता दें कि कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर योगी सरकार किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. कुंभ को लोगों के दिलो-दिमाग में बसा देने के सपने के साथ मेले की तैयारियों को लेकर योगी सरकार पूरे एक्शन में नजर आ रही है. विश्व प्रसिद्ध इलाहाबाद का कुंभ मेला 4 जनवरी 2019 से 4 मार्च तक 2019 तक चलेगा.
![Kumbh Mela 2019: दूसरे प्रदेशों को कुंभ का आमंत्रण देने दूत बनकर जाएंगे योगी सरकार के 26 मंत्री Kumbh Mela 2019: 26 ministers of Yogi govt will become messengers to share invitation of Kumbh in other states Kumbh Mela 2019: दूसरे प्रदेशों को कुंभ का आमंत्रण देने दूत बनकर जाएंगे योगी सरकार के 26 मंत्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/03144753/yogi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को इस बार सरकार ने सबसे बड़ा इवेंट बनाने की ठानी है. यही वजह है कि योगी सरकार दूसरे प्रदेशों में भी कुंभ का आमंत्रण बांटने के लिए अपने मंत्रियों को दूत बनाकर भेजने वाली है. इस दौरान मंत्री राज्यपाल या लेफ्टीनेंट गर्वनर व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कुंभ में आने के लिए यूपी सरकार की ओर से आमंत्रण पत्र देंगे. साथ ही उन्हें राज्य की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रयागराज में होने वाले कुंभ के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा गया है.
इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मध्य प्रदेश, दिनेश शर्मा गुजरात जाएंगे. मंत्री सुरेश खन्ना महाराष्ट्र, सूर्य प्रताप शाही झारखंड, राजेश अग्रवाल हरियाणा, जय प्रताप तमिलनाडु, सतीश महाना तेलंगाना व आंध्रप्रदेश जाएंगे. सिद्धार्थनाथ सिंह 26 दिसंबर को कर्नाटक जाएंगे. इस दौरान मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि जिस प्रदेश में जाएं, वहां के ग्रामीण लोगों से कुंभ में शामिल होने का आग्रह जरूर करें.
बता दें कि कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर योगी सरकार किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. कुंभ को लोगों के दिलो-दिमाग में बसा देने के सपने के साथ मेले की तैयारियों को लेकर योगी सरकार पूरे एक्शन में नजर आ रही है. विश्व प्रसिद्ध इलाहाबाद का कुंभ मेला 4 जनवरी 2019 से 4 मार्च तक 2019 तक चलेगा. हर बार की तरह इस बार भी कुंभ मेला खास होगा.
लोगों को ठहराने के लिए छतनाग के आसपास के क्षेत्र में एक टेंट सिटी बसाई गई है जहां करीब 4,000 कॉटेज बनाए गए हैं. जो किसी फाइव स्टोर होटल से कम नहीं. सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर विदेशी भाषाओं के जानकार गाइडों की तैनाती की जाएगी. मेले में इन 193 देशों से कुल मिलाकर 10 लाख विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)