प्रयागराज : प्रयागराज के कुंभ मेले में आज उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब गुजरात से आए दो दर्जन से ज़्यादा श्रद्धालुओं की नाव पीपे के पुल से टकराकर पलटने लगी. गनीमत यह रही कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां पानी कम था. एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने फ़ौरन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया. सभी श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ की स्टीमर से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया. इस दौरान नाव पर सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मची रही.
नाव पर क्षमता से दोगुनी ज़्यादा सवारियां बैठी थीं और उस पर लाइफ सेविंग जैकेट व दूसरे कोई उपकरण भी नहीं थे. हादसे की वजह से कुंभ मेले के सेक्टर उन्नीस में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही.
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश देते हुए लापरवाह नाविक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही है. गुजरात के सूरत शहर से आए तकरीबन दो दर्जन श्रद्धालु कुंभ मेले के अरैल इलाके में आए हुए हैं. ये लोग आज एक नाव बुक कर संगम स्नान के बाद वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
नाविक की लापरवाही के चलते नाव पीपे के पुल से टकरा गई और पलटने लगी. पानी कम होने की वजह से नाव अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रही थी. एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमों ने तेजी दिखाते हुए फ़ौरन राहत का काम शुरू करते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.