Kumbh Mela 2019: वाराणसी से प्रयागराज के बीच शुरू होगी एयरबोट सेवा
बता दें कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए संगम के शहर प्रयागराज को दुल्हन की तरह ख़ूबसूरती से सजाया जा रहा है. सड़कों-पुलों और चौराहों को चौड़ा कर उन्हें हरा-भरा करते हुए एलईडी लाइट्स के सहारे दूधिया रोशनी से चमकाया जा रहा है.
नयी दिल्ली: सरकार कुंभ मेले के लिये 26 जनवरी से वाराणसी और प्रयागराज के बीच एयरबोट सेवा की शुरुआत करेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
गंगा से जुड़े शहरों में ठोस अपशिष्ट पर निगम आयुक्तों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, " यह रूस की तकनीक है. एयरबोट में एक वाहन का इंजन लगा होगा जो एक बार में 16 लोगों को ले जा सकेगी. यह एयरबोट 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकेगी."
उन्होंने कहा, " कुंभ मेला प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू हो रहा है और यह सेवा 26 जनवरी से शुरू होगी."
मंत्री ने निगम अधिकारियों को उदाहरण पेश करने के लिए अपने वाहनों में जैव ईंधन इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया.
बता दें कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए संगम के शहर प्रयागराज को दुल्हन की तरह ख़ूबसूरती से सजाया जा रहा है. सड़कों-पुलों और चौराहों को चौड़ा कर उन्हें हरा-भरा करते हुए एलईडी लाइट्स के सहारे दूधिया रोशनी से चमकाया जा रहा है तो साथ ही पूरे शहर की बड़ी बिल्डिंग्स व दीवारों पर पेंटिंग्स कर शहर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाए जा रहे हैं.
सत्ताइस करोड़ रूपये की लागत से शहर की सभी दीवारों व प्रमुख बिल्डिंग्स पर होने वाली पेंटिंग्स में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए छह सौ से ज़्यादा कलाकार दिन-रात काम करते हुए शहर को चमकाने व अलग लुक देकर अनूठे अंदाज़ में श्रद्धालुओं का स्वागत करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.