प्रयागराज: इंटरनेशनल ब्रांडिंग के बाद यूपी की योगी सरकार प्रयागराज में शुरू हो रहे कुंभ मेले का प्रचार अब देश के दूसरे राज्यों में कराने जा रही है. सीएम योगी ने इसके लिए दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी कैबिनेट मंत्रियो को एक -एक राज्य की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. ये सभी मंत्री अलग-अलग राज्यों में जाकर वहां के गवर्नर-सीएम व दूसरे प्रमुख लोगों को कुंभ मेले में आने का न्यौता देंगे तो साथ ही उनसे अपने राज्य में कुंभ का ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार-प्रसार करने व वहां से भेजने की अपील करेंगे.

योगी सरकार अपनी इस कोशिश के ज़रिये उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम भारत के राजनयिकों व दूसरे लोगों को बुलाकर उन्हें कुंभ में किये गए कामों को दिखाएगी और यहां से निकलने वाले संदेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाएगी.

यूपी की योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक़ कुंभ के प्रचार के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मध्य प्रदेश और डा० दिनेश शर्मा को गुजरात भेजा जा रहा है. इसके अलावा श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पंजाब, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना झारखंड, औद्योगिक विकास मंत्री राजेश अग्रवाल हरियाणा, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी बिहार, पशुधन मंत्री एसपी सिंह बघेल पश्चिम बंगाल, खेल मंत्री चेतन चौहान उड़ीसा, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह कर्नाटक, बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा राजस्थान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन उत्तराखंड, स्टैम्प मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी गोवा और सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह छत्तीसगढ़ जाएंगे.

ये सभी उन राज्यों के प्रमुख लोगों को न्यौता देंगे तो साथ ही दो से तीन प्रेस कांफ्रेंस कर वहां के लोगों को कुंभ के बारे में जानकारी देंगे. मंत्रियों का यह दौरा छब्बीस से तीस नवम्बर के बीच होगा. ज़रूरत के मुताबिक़ तारीखों को आगे से पीछे किया जा सकता है.