Kumbh Mela 2019: कुंभ मेले में 'माघी पूर्णिमा' का स्नान आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
माघी पूर्णिमा के साथ ही संगम की रेती पर पिछले एक महीने से चल रहा कल्पवास भी ख़त्म हो जाएगा. कल्पवास की पूर्णाहुति होते ही मेले से ज़्यादातर संत महात्मा और श्रद्धालु वापस चले जाएंगे. मेले का औपचारिक समापन चार मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा.
प्रयागराज: प्रयागराज के कुंभ मेले में आज माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व है. कुंभ मेले का यह पांचवा स्नान पर्व है. माघी पूर्णिमा के मौके पर कुंभ मेले में तकरीबन पौने दो करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की उम्मीद है. इस मौके पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किये जाने का दावा किया गया है. पुलवामा के आतंकी हमले की वजह से प्रमुख स्थानों की सुरक्षा एनएसजी व एटीएस कमांडों के ज़िम्मे होगी.
पुलवामा की घटना के चलते पूरे मेला क्षेत्र में आपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. अफसरों का कहना है कि मेले में ख़ुफ़िया विभाग ने कोई ठोस इनपुट नहीं दिया है, लेकिन पुलवामा की घटना से सबक लेते हुए माघी पूर्णिमा पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं. पूरी सुरक्षा व्यवस्था की नये सिरे से समीक्षा की जा रही है.
माघी पूर्णिमा के साथ ही संगम की रेती पर पिछले एक महीने से चल रहा कल्पवास भी ख़त्म हो जाएगा. कल्पवास की पूर्णाहुति होते ही मेले से ज़्यादातर संत महात्मा और श्रद्धालु वापस चले जाएंगे. मेले का औपचारिक समापन चार मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा. माघी पूर्णिमा पर कुंभ आने वाले श्रद्धालु आठ किलोमीटर के दायरे में फैले चालीस घाटों पर स्नान कर सकेंगे. मौसम खुला होने की वजह से इस पांचवे स्नान पर्व पर भारी भीड़ आने की उम्मीद है.
अनुमान है कि माघी पूर्णिमा पर तकरीबन पौने दो करोड़ श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे. माघी पूर्णिमा पर अखाड़ों के साधु संतों का शाही स्नान नहीं होता है. स्नान पर्व के मद्देनजर प्रयागराज के सभी स्कूल कॉलेज तीन दिन तक बंद रखे जाने के आदेश हुए हैं. इसके अलावा शहर में बिना पास वाले वाहनों के चलने पर एक दिन पहले से ही पाबंदी लगा दी गई है.