प्रयागराज: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ संगम में डुबकी लगाई. स्नान के बाद साधु संतों के साथ उन्होंने आरती भी की.


योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से स्नान और आरती की वीडियो भी शेयर की गई है.





बीजेपी ने मंगलवार को एक बयान में बताया था कि शाह पहले गंगा और यमुना नादियों के संगम जाएंगे और प्रार्थना करेंगे.


बयान के मुताबिक, वह अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान विभिन्न पवित्र स्थानों पर जाएंगे और संतों से मिलेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब विभिन्न हिन्दुत्व समूह सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.


बीजेपी अध्यक्ष ने कई बार कहा है कि पार्टी मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. राम मंदिर-बाबरी मस्जिद की जमीन की मिल्कियत का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.