कानपुर: कुंभ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. योगी सरकार ने कुंभ को एतिहासिक बनाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है. इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है. डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सैफई महोत्सव होते थे. लेकिन जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आयी है बिठूर, काशी, अयोध्या, चित्रकूट महोत्सव हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुंभ मेले पर कहा कि 2019 का कुंभ मेला का ऐसा आयोजन होगा कि इतिहास में इससे पहले इस तरह का कुंभ मेला नहीं हुआ होगा. प्रयागराज हमारी जन्म और कर्म भूमि है तो मेरा दायित्व बनता है कि इसकी तैयारी पूरी तरह से व्यवस्थित हो.
डिप्टी सीएम बिठूर महोत्सव के समापन पर पहुंचे थे. केशव प्रसाद ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में बिठूर पर्यटन का केंद्र बनेगा. प्रदेश का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जहा पर प्रभु का स्थल हो और इस तरह के महोत्सव न हो रहा हो. बिठूर की भूमि ऐसी है जहा अंग्रेजों को घूल चटाई गयी है. नानाराव पेशवा का यह किला अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष को दर्शाता है. अविरल गंगा निर्मल गंगा यह हमारी सरकार का संकल्प है. लेकिन समाज यदि सहयोग नहीं करेगा तो अविरल और निर्मल गंगा नहीं मिल सकती है.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें कुंभ मेले पर गंभीरता नहीं दिखाती थीं.वो संकुचित मानसिकता के साथ कुंभ मेले का आयोजन कराती थी लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे प्राथमिकता में रखा है. उन्होंने कानपुर की जनता को कुंभ आने का निमंत्रण भी दिया और कहा कि इस बार आस्था के संगम में डुबकी लगाना. इसके बाद बताना कि हमने कुंभ में किस तरह की व्यवस्थाए की हैं. इसके बाद आकलन करना कि पूर्व की सरकारों में किस तरह की व्यवस्थाएं होती थी.
मौर्य ने कहा कि यह हमारी सरकार का अहंकार नही है बल्कि यह हमारा दायित्व है और उसका निर्वहन कर रहे हैं. गंगा मैया की कृपा से हमें पूरा विश्वास है यह 2019 का कुंभ मेला अब तक के जितने भी कुंभ मेले हुए हैं उनमें सबसे ज्यादा भव्य, विशाल और व्यवस्थित होगा. मेला क्षेत्र का विस्तार किया गया है सभी तीर्थयात्रियों, साधू संतों के लिए व्यवस्था की गयी है. केंद्र सरकार ने तो मदद की ही है वहीं प्रदेश सरकार ने अपने खजाने का मुंह खोल दिया है.