Kumbh Mela 2019: कुंभ मेले में ठहरने के ये हैं अच्छे, सस्ते और आरामदायक ठिकाने
Kumbh Mela 2019: कुंभ मेले में रुकने के लिए बस आपको अपना बजट सेट करने की जरूरत है और रहने की व्यवस्था हो जाएगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्राइवेट होटलों, धर्मशालाओं की लंबी चौड़ी लिस्ट के साथ-साथ आपके पास योगी सरकार द्वारा बसाई गई शानदार टेंट सिटि का ऑप्शन मौजूद है. जुसकी सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं.
प्रयागराज: कुंभ मेले का शानदार आगाज हो चुका है. इस बार के मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. अगर आपने भी इस बार कुंभ मेले में पवित्र संगम में डुबकी लगाने का मन बना लिया है तो ये भी जान लेना जरूरी है कि वहां जाकर आप कहां-कहां रुक सकते हैं. क्योंकि यात्रा के बाद सबसे बड़ा सवाल कमफर्टेबल स्टे का जो होता है.
इसके लिए बस आपको अपना बजट सेट करने की जरूरत है और रहने की व्यवस्था हो जाएगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्राइवेट होटलों, धर्मशालाओं की लंबी चौड़ी लिस्ट के साथ-साथ आपके पास योगी सरकार द्वारा बसाई गई शानदार टेंट सिटि का ऑप्शन मौजूद है. जिसकी सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं.
अगर आप टेंटों में रुकना चाहते हैं तो बसाई गई टेंट सिटी में से बेहतर विकल्प चुन सकते हैं.
कल्पवृक्ष www.kalpvrikash.in Mo No- Mob-9415247600 कुंभ कैनवास www.kumbhcanvas.com Mo No-6388933340 वैदिक टेंट सिटी www.kumbhtent.com Mo No-9909900776 इंद्रप्रस्थम सिटी www.indraprasthamcity.com Mo No-8588857881
होटल लेने चाहते हैं तो ये होटलों की लंबी चौड़ी लिस्ट कुंभ मेले की आधिकारिक वेबसाइट https://kumbh.gov.in/hi/hotel पर मौजूद है. जहां आप रहने के शानदार विकल्प चुन सकते हैं. जिनमें बजट से लेकर 2 स्टार, 3 स्टार, 5 स्टार जैसे लग्जरी होटल्स शामिल हैं. इसके अलावा आप www.ogabnb.com पर भी जाकर रहने के आरामदायक ठिकाने चुन सकते हैं. ogabnb.com उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार) का है जो श्रद्दालुओं को रहने की सुविधा मुहैया करा रहा है.
नोट: टेंट सिटी, होटल से जुड़ी सभी जानकारी www.kumbh.gov.in से ली गई है. ये कुंभ मेला 2019 की आधिकारिक वेबसाइट है.