Kumbh Mela 2019: कुंभ के दौरान संगम में साफ पानी के लिए ये है सरकार का प्लान
Kumbh Mela 2019: गंगा के पानी की पवित्रता के लिए सभी टेनरियों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं. कानपुर जिला प्रशासन इसे सख्ती से लागू कर रहा है और सभी नालों की टेपिंग कराने में जुटा है.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनता से वादा किया था कि वे कुंभ के दौरान निर्मल गंगाजल उपलब्ध करांएगे. गंगा के पानी की पवित्रता के लिए सभी टेनरियों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं. कानपुर जिला प्रशासन इसे सख्ती से लागू कर रहा है और सभी नालों की टेपिंग कराने में जुटा है.
कुंभ स्नान की तारीखों से तीन दिन पहले टेनरी बंद कर दी जाएंगी. दरअसल कानपुर, उन्नाव से प्रयागराज तक गंगा का पानी पहुंचने में तीन दिन का वक्त लगता है. इस वजह से स्नान के ठीक तीन दिन पहले टेनरी को बंद करने आदेश दिया गया है.
कुंभ मेले का पहला बड़ा स्नान मकर सक्रांति 15 जनवरी को होगा. दूसरा पौष पूर्णिमा 21 जनवरी होगा. तीसरा मौनी अमावस्या 4 फरवरी को होगा. चौथा 10 फरवरी, पांचवा 19 फरवरी और छठा 4 मार्च को होगा. इन सभी स्नान की तारीखों से तीन दिन पहले टेनरी बंद कर दी जाएंगी.
गंगा में गंदगी जा रही है या नहीं इसकी जांच के लिए कैमरे लगाए जांएगे. इसकी निगरानी सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम लखनऊ से की जाएगी. कैमरे सीधे इंटरनेट से जुड़े रहेंगे. सिंचाई विभाग के अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर बराबर निगरानी रखेंगे.