प्रयागराज: प्रयागराज के कुंभ मेले में सियासी हस्तियों का भी खूब जमावड़ा हो रहा है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी पौष पूर्णिमा पर कुंभ मेले पहुंचे. यहां उन्होंने तमाम साधू -संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. सीएम खट्टर ने कुंभ के भव्य आयोजन की जमकर तारीफ़ की और इसे कभी न भूलने वाला शानदार व यादगार आयोजन बताया.
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को सामजिक मुद्दा बताया और सियासी लोगों को इससे दूर रहने की नसीहत दी. खट्टर के मुताबिक़ राम मंदिर अब आपसी सहमति या अदालत के फैसले से ही बन सकता है.
कुंभ मेले में उन्होंने यह खुलासा भी किया कि तकरीबन चालीस साल पहले सन 1979 में प्रयागराज में हुए एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद ही उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.
खट्टर कुंभ मेले में आज कई अखाड़ों व बड़े संतों के साथ ही विश्व हिन्दू परिषद और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के योगी महासभा के भी पंडाल में गए. उन्होंने कई माथा टेका तो कहीं आरती की. संतों से की गई मुलाकात में उन्होंने देश और खासकर हरियाणा की तरक्की व एकजुटता का आशीर्वाद मांगा.
मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी भी जल्द ही कुंभ में फिर से आने वाले हैं. सीएम खट्टर मेले में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद हरियाणा वापस जाएंगे. खट्टर के अलावा उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पूरे दिन कुंभ मेले में ही थे.