कानपुर: प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में बसंत पंचमी को मौनी अमावस्या से ज्यादा यात्रियों के पहुचने की सम्भावना जताई गई है. यात्रियों के अतिरिक्त लोड को देखते हुए रोडवेज अधिकारियों और रेलवे विभाग ने पहले से कमर कस ली है. रोडवेज अधिकारियों ने 383 बसों का संचालन शुक्रवार शाम से शुरू करने के निर्देश दिए हैं और यह बसें 11 फरवरी तक कानपुर से प्रयागराज के बीच चलेंगी.
रोडवेज ने दावा किया है कि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को बस अड्डे पर एक मिनट का भी इंतजार नही करना पड़ेगा. प्रति मिनट बस रवाना करने की व्यवस्था की गई है. वहीं रेलवे ने भी अतिरिक्त लोड को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है.
10 फरवरी को बसंत पंचमी का स्नान होना है. रोडवेज और रेलवे अधिकारियों का मानना है कि जैसे-जैसे ठण्ड कम होगी प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से दो टिकट काउंटर और पूछताछ काउंटर खोले हैं. एक टिकट काउंटर सिटी साइड में और दूसरा टिकट काउंटर कैंट साइड में खोला जाएगा.
Kumbh Mela 2019: कुंभ मेले में पहुंची अपर्णा यादव, लोगों के बीच गाया शिव तांडव स्त्रोत
क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कटियार ने बताया कि हमने बसंत पंचमी के स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके पुख्ता इंतजाम किए हैं. हमने अतिरिक्त बसों के साथ ही साथ 25-25 ड्राईवर और कंडेक्टर को रिजर्व किया है. उन्होंने बताया कि जिस दिन शाही स्नान होता है, देर रात दो बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक सबसे ज्यादा लोड होता है. ऐसे में झकरकटी बस अड्डे से जो बसें प्रयागराज के लिए रवाना होती है वो शाम तक ही आ पाती हैं. इसलिए बसों की कमी नहीं हो इसका भी ख्याल रखा गया है.
कानपूर सेन्ट्रल स्टेशन के डायरेक्टर जीतेन्द्र कुमार के मुताबिक बसंत पंचमी के स्नान पर यदि यात्रियों का लोड बढ़ता है तो दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. मौनी अमावस्या को भी स्पेशल ट्रेनों को इंतजाम किया गया था. हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यात्रियों को स्टेशन पर इन्तजार न करना पड़े इसलिए स्पेशल ट्रेनों के ड्राइवर स्टाफ पहले से ही सजग रहें.