लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के लिए 4200 करोड़ रूपये का आवंटन किया है, जो 2013 के महाकुंभ के बजट का तीन गुना है. प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया, ‘‘पूर्व की सरकार ने महाकुंभ पर 1300 करोड़ खर्च किया था. हमने इस राशि के तीन गुने अधिक 4200 करोड़ रूपये का आवंटन किया है.’’
उन्होंने बताया कि कुछ अन्य विभागों ने अपनी ओर से धन का आवंटन किया है. अग्रवाल ने बताया कि इस बार कुंभ मेले का क्षेत्र भी दोगुना यानी 3200 हेक्टेअर किया गया है.
3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर आयोजित हो रहा है मेला
कुंभ 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर आयोजित हो रहा है और इसमें अगले 50 दिनों में 12 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है. यहां बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
कुंभ मेला दुनिया भर में होने वाले धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा होता है. कुंभ का पर्व हर 12 साल के अंतराल पर किसी एक पवित्र नदी के तट पर मनाया जाता है.
कुंभ के शाही स्नान
1-शाही स्नान- 15 जनवरी, 4 फरवरी और 10 फरवरी
2- मकर संक्राति स्नान- 14 और 15 जनवरी
3-पौष पूर्णिमा स्नान-21 जनवरी
4-पट्लिका एकादशी स्नान-31 जनवरी
5-मौनी अमावस्या-4 फरवरी (दूसरा शाही स्नान)
6-बसंत पंचमी-10 फरवरी
7-माघी पूर्णिमा-19 फरवरी
8-जया एकादशी- 16 फरवरी
9-4 मार्च (तीसरा शाही स्नान)
Kumbh Mela 2019: टूटा रिकॉर्ड 2013 के महाकुंभ के मुकाबले तीन गुना है इस बार कुंभ मेले का बजट
एबीपी न्यूज, एजेंसी
Updated at:
15 Jan 2019 04:58 PM (IST)
प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि पूर्व की सरकार ने महाकुंभ पर 1300 करोड़ खर्च किया था. हमने इस राशि के तीन गुने अधिक 4200 करोड़ रूपये का आवंटन किया है.
तस्वीर- kumbh.gov.in
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -