गोरखपुर: कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को पूर्वोत्तर रेलवे ने सौगात दी है. अब वे "कुंभ स्पेशल" ट्रेन से आसानी से प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगा सकेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज स्थित गंगा, जमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर लगने वाले कुंभ मेला-2019 के लिए ये स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है.


इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख स्थान की तिथियों पर प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से चलाई जाएंगी. 07001 गोरखपुर झूसी स्पेशल गाड़ी 2, 3 और 5 फरवरी को गोरखपुर से सुबह 8:45 बजे प्रस्थान कर झूसी रात 8:15 बजे पहुंचेगी. ये गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य सभी ब्लॉक स्टेशन से होते हुए वाराणसी सिटी, वाराणसी, मडुवाडीह स्टेशन पर रुकेगी.


07005 गोरखपुर झूसी स्पेशल 1,2 और 4 फरवरी को गोरखपुर से शाम 4:55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झूसी देर रात 3:30 बजे पहुंचेगी.


झांसी से गोरखपुर के लिए भी कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 07004 झूसी गोरखपुर स्पेशल 2, 4 और 5 फरवरी को झूसी से सुबह 5:10 बजे प्रस्थान कर 3:35 पर गोरखपुर पहुंचेगी. ये गाड़ी सभी स्टेशनों पर रुकेगी. 07006 झूसी से गोरखपुर स्पेशल गाड़ी 2, 4, 5 और 6 फरवरी को झूसी से रात 10:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर सुबह 7:10 पर पहुंचेगी.


वहीं भटनी से झूसी की ओर चलने वाली विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही है. 06001 भटनी से झूसी स्पेशल गाड़ी एक दो तीन और 5 फरवरी को भटनी से रात 3:00 बजे प्रस्थान कर 12:30 बजे दिन में झूसी पहुंचेगी.


06003 भटनी से झूसी स्पेशल गाड़ी 2, 3 और 5 फरवरी को भटनी से सुबह 10:15 बजे प्रस्थान कर झूसी शाम 6:55 बजे पहुंचेगी. ये गाड़ी भटनी से मंडुआडीह के बीच सभी स्टेशनों और हाल्ट स्टेशनों पर रुकेगी.


इसके अलावा 06007 भटनी झूसी स्पेशल गाड़ी 1, 2, 4 और 5 फरवरी को भटनी से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 9:05 पर झूसी पहुंचेगी.