प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी प्रयागराज के कुंभ मेले में पहुंची. यहां उन्होंने गंगा में आचमन के बाद साधू संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया तो साथ ही कुंभ में किये गए आयोजन की जमकर तारीफ़ की. अपर्णा ने इस मौके पर खुद को समाजवादी पार्टी का सदस्य बताते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर छोड़ा तो साथ ही एक पंडाल में माइक थामकर भजन भी गाया. अपर्णा यादव द्वारा गाए गए भजन पर तमाम श्रद्धालु भक्ति भाव में मगन होकर झूमने लगे.



अपर्णा यादव ने इस बार के कुंभ में किये गए सरकारी इंतजामों को बारह साल पहले यूपी की तत्कालीन मुलायम सरकार में किये गए इंतजामों से बेहतर बताया. वह दोपहर को अचानक कुंभ मेले में पहुंची और सबसे पहले त्रिवेणी संगम पर गंगा का आचमन व पूजा की. इसके बाद वह कई संतों के पंडाल में गईं और उनसे मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया.



अपर्णा यादव शाम को अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी के कैम्प में गईं. यहां उन्होंने एक किताब व वीडियो सीडी का विमोचन किया. अपर्णा इस कैम्प में होने वाली पूजा में भी शामिल हुईं. इसके बाद उन्होंने कैम्प में भजन भी गया. अपर्णा ने किसी सधी हुई गायिका की तरह शिव तांडव स्त्रोत पेश किया तो वहां मौजूद लोगों ने न सिर्फ उंगलियां दबा लीं, बल्कि लोग तो भक्ति भाव में मगन होकर झूमने भी लगे.



अपर्णा ने इस मौके पर बताया कि वह मुलायम राज में बारह साल पहले हुए अर्द्धकुंभ में भी आई थीं, लेकिन इस बार के इंतजाम से वह काफी खुश व प्रभावित हैं. उन्होंने खुद को समाजवादी पार्टी का सदस्य बताया और कहा कि वह सक्रिय राजनीति में कदम रख चुकी हैं, लेकिन उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में फैसला मुलायम सिंह यादव को करना है.