Kumbh Mela 2019: मेले में नारायण सेवा संस्थान की फुट मसाज आर्मी कर रही बुजुर्गों की सेवा
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि संस्थान हर कुंभ में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं देता है और जो सुविधाएं उदयपुर में मिल रही हैं, वही सेवाएं यहां मुहैया कराई जाती हैं. इस कुंभ में हमने कुछ अतिरिक्त प्रयास किए हैं.
प्रयागराज: राजस्थान के उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान यहां कुम्भ मेला क्षेत्र में तीन तरह की सेनाओं के जरिए सेवाएं दे रहा है जिसमें स्वच्छ आर्मी, फुट मसाज आर्मी और व्हीलचेयर आर्मी शामिल है.
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया, “संस्थान हर कुंभ में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं देता है और जो सुविधाएं उदयपुर में मिल रही हैं, वही सेवाएं यहां मुहैया कराई जाती हैं. इस कुंभ में हमने कुछ अतिरिक्त प्रयास किए हैं.”
अग्रवाल ने बताया, “इस प्रयास के तहत हमने तीन तरह की आर्मी बनाई है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण फुट मसाज आर्मी, थकावट से चूर बुजुर्गों के पैरों की मालिश कर रही है जिससे वे आराम से अपने गंतव्यों तक जा सकें.”
उन्होंने बताया, ‘‘मेला क्षेत्र में भीड़ संभालने के लिए मेला प्रशासन मार्गों को लंबा कर देता है. इससे बुजुर्गों को स्नान के लिए कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है. इस वजह से बड़े बुजुर्ग बुरी तरह से थक जाते हैं. फुट मसाज सेना के स्वयंसेवी जगह जगह पर ऐसे लोगों की तेल मालिश कर रहे हैं.’’
उन्होंने बताया, ‘‘इसी तरह से व्हीलचेयर आर्मी के सदस्य बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर पर संगम तक ले जाने से लेकर स्नान के उपरांत उन्हें उनके वाहन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.मेले में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन भी आते हैं जिन्हें काफी दिक्कतें आती हैं.
अग्रवाल ने बताया कि इन सेवाओं के लिए हमने देशभर से स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया है. जो जितने दिन भी चाहे अपनी सेवा दे सकता है.करेक्टिव सर्जरी में विशेषज्ञ हमारे चीफ सर्जन डाक्टर अमर सिंह चुंड़ावत यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
उन्होंने बताया, ‘‘कुंभ मेले में नारायण सेवा संस्थान ने 100 बेड का अस्पताल स्थापित किया है, जहां अपाहिज व्यक्तियों के कृत्रिम हाथ पैर का माप लेकर उसे तैयार किया जाता है और व्यक्ति को लगाया जाता है.’’
अग्रवाल ने कहा,‘‘उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक दिव्यांग हैं. हमने 3,70,000 मरीजों का ऑपरेशन किया जिसमें से करीब दो लाख मरीज उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं. इसमें 60 प्रतिशत उत्तर प्रदेश और 40 प्रतिशत बिहार के हैं. नारायण सेवा संस्थान उदयपुर में पहले से ही 1100 बेड का अस्पताल चला रहा है जहां आपरेशन सहित निःशुल्क सेवाएं दी जाती हैं.’’ उन्होंने बताया कि संस्थान के स्वयंसेवी अस्पताल परिसर एवं उसके आस पास के इलाकों में साफ सफाई का काम करेंगे.