प्रयागराज: प्रयागराज के कुम्भ मेले में शनिवार को निरंजनी अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित की गई. धर्म ध्वजा स्थापना का कार्यक्रम गाजे बाजे के बीच धार्मिक रीति- रिवाजों के साथ आयोजित किया गया. इस मौके अलग-अलग अखाड़ों के सैकड़ों साधू-संत मौजूद थे. इस धर्म ध्वजा के नीचे ही कुम्भ मेले में नए सन्यासियों को दीक्षा दी जाती है. प्रयागराज के कुम्भ मेले में अखाड़ों के साधु-संतों के डेरे बसने शुरू हो गए हैं. भूमि पूजन के बाद सन्यासियों के दूसरे सबसे बड़े अखाड़े निरंजनी ने मेला क्षेत्र में अपनी धर्म ध्वजा स्थापित की.


इस मौके पर निरंजनी अखाड़े ने सबसे पहले अपने आराध्य भगवान कार्तिकेय की पूजा कर उनकी स्थापना की. तीर्थ पुरोहितों और वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा कराई गई पूजा में सैकड़ों साधु-संत शामिल हुए. इस मौके पर बैंड पार्टियों के बीच धर्म ध्वजा की स्थापना की गई. करीब डेढ़ सौ फिट ऊंचे बांस पर लगी पताका को स्थापित करने में एक हज़ार से ज्यादा साधुओं को पारंपरिक तरीका अपनाना पड़ा. कई घंटे की मेहनत के बाद पताका जब लहराने लगी तो अखाड़े के साधु-संत खुशी और भक्तिभाव में झूम उठे. धर्मध्वजा की स्थापना में हाइड्रोलिक मशीन का भी इस्तेमाल किया गया.


संतों के मुताबिक यह धर्म ध्वजा कुम्भ क्षेत्र में अखाड़ों की पहचान कराती है साथ ही यह संकेत भी देती है कि कुम्भ क्षेत्र में अखाड़ों के सन्यासियों का आगमन भी हो चुका है. अखाड़ों के नागा संत धर्म ध्वजा के नीचे ही गुप्त पूजा करते हैं तो साथ ही कुम्भ के मेले में नए बनने वाले सन्यासियों को इसी के नीचे ही दीक्षा भी दी जाती है. धर्म ध्वजा स्थापित होने से कुम्भ क्षेत्र में अखाड़ों के सन्यासियों की चहलकदमी भी शुरू हो गई. इन धर्म ध्वजाओं पर बावन शक्ति पीठों के प्रतिनिधि के तौर पर बावन धागे बांधे जाते हैं तो साथ ही शुभता के लिए सबसे ऊपर मोर के पंख सजाए जाते है.


प्रयागराज के कुम्भ मेले में निरंजनी के साथ ही कई दूसरे अखाड़ों की भी धर्म ध्वजाएं भी स्थापित की जा चुकी हैं. यह धर्म ध्वजाएं अब कुम्भ मेले में अखाड़ों के सन्यासियों के रहने तक फहराती रहेंगी. अखाड़ों के संतों के बीच अपनी धर्म ध्वजा को लेकर काफी मोह होता है. कुंभ मेले में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई दो जनवरी को निकाली जाएगी, जिसमे अखाड़े के साधू -सन्यासी नागाओं की भीड़ और हाथी -घोड़ों के बीच शाही अंदाज़ में मेले में प्रवेश करेंगे.


यह भी पढ़ें-


Kumbh Mela 2019: ट्रेन 18 को कुंभ मेले से पहले चलाने की तैयारी, यात्रियों को होगा फायदा

बीजेपी डूबता हुआ जहाज, उस पर कोई सवार नहीं होना चाहता- एसपी

देखें वीडियो-