कुंभ के लिए 15 दिन पहले भी बुक किए जा सकेंगे जनरल टिकट
रेलवे ने कहा है कि समारोह के दौरान बहुत अधिक भीड़ रहने की उम्मीद है और मेला स्टेशनों से कुछ दबाव कम करने के लिए कार्यक्रम के दौरान ‘वापसी’ टिकटों की खरीद की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया.
![कुंभ के लिए 15 दिन पहले भी बुक किए जा सकेंगे जनरल टिकट Kumbh Mela 2019: People can be book general tickets 15 days before कुंभ के लिए 15 दिन पहले भी बुक किए जा सकेंगे जनरल टिकट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/04114550/indian-railways.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नयी दिल्ली: अगले साल होने वाले महाकुंभ की अवधि के दौरान इलाहाबाद जाने वाले यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने के लिए रेलवे ने जनरल टिकटों की खरीद 15 दिन पहले कर लेने की अनुमति देने निर्णय लिया है जो अभी तक तीन दिन पहले ही की जा सकती थी. यह सुविधा इलाहाबाद में केवल 12 स्टेशनों पर यात्रा करने के लिए उपलब्ध है.
रेलवे ने कहा है कि समारोह के दौरान बहुत अधिक भीड़ रहने की उम्मीद है और मेला स्टेशनों से कुछ दबाव कम करने के लिए कार्यक्रम के दौरान ‘वापसी’ टिकटों की खरीद की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया.
इसमें बताया गया है, ‘‘महाकुंभ मेला के आयोजन वाले इलाहाबाद क्षेत्र में 12 स्टेशनों में से किसी पर यात्रा के लिए भारतीय रेलवे के किसी स्टेशन से यूटीएस एप्प के जरिए अगर एक यात्री जनरल टिकट खरीदता है तो यात्रा की तारीख छोड़कर वापसी टिकट 15 दिन पहले बुक कराने की अनुमति होगी.’’
इसका मतलब है कि अगर नागपुर का एक यात्री इलाहाबाद मेले में किसी स्टेशन का और वापसी का टिकट खरीदना चाहता है तो वह 15 दिन पहले टिकट खरीद सकता है. हालांकि ऐसी वापसी टिकटों को वापस नहीं किया जाएगा.
12 स्टेशन जहां के लिए यह सुविधा उपलब्ध है उनमें इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, नैनी, सुबदेरगंज, रामबाग, प्रयाग घाट, दारागंज, फाफामऊ, झूसी, विंध्याचल, छेओकी और वापसी शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)