Kumbh Mela 2019: पीएम मोदी ने की पुलवामा के शहीदों के लिए की विशेष प्रार्थना, पार्टी-सरकार और खुद के लिए नहीं की कोई कामना
प्रधान तीर्थ पुरोहित के मुताबिक़ पीएम मोदी जिस वक्त पुलवामा की घटना को लेकर जाप करते हुए संकल्प ले रहे थे, उस वक्त वह काफी भावुक नजर आ रहे थे. वह एक ऐसे पिता की तरह नजर आ रहे थे, जिनका जवान बेटा वीरगति को प्राप्त कर लेता है.
प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज के कुंभ मेले में गंगा स्नान व संगम पर पूजा अर्चना के दौरान पुलवामा के शहीदों के लिए ख़ास प्रार्थना की. उन्होंने शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की और साथ ही उनके परिवार वालों की खुशहाली व देश की सरहदों की सुरक्षा करने वाले सैनिकों की मजबूती व कामयाबी का विशेष संकल्प लिया. प्रधानमंत्री की पूजा कराने वाले संगम के प्रधान तीर्थ पुरोहित दीपू मिश्रा का दावा है कि पीएम मोदी ने स्नान व पूजा अर्चना के दौरान अपने लिए व्यक्तिगत तौर पर कोई संकल्प नहीं लिया. इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी व चुनाव के बारे में भी कोई संकल्प नहीं लिया.
दीपू मिश्र के मुताबिक़ पीएम मोदी ने इस मौके पर सिर्फ दो संकल्प लिए. पहला कुंभ में आने वाले इक्कीस करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होने और दूसरा पुलवामा के शहीदों को लेकर. प्रधान तीर्थ पुरोहित के मुताबिक़ पीएम मोदी जिस वक्त पुलवामा की घटना को लेकर जाप करते हुए संकल्प ले रहे थे, उस वक्त वह काफी भावुक नजर आ रहे थे. वह एक ऐसे पिता की तरह नजर आ रहे थे, जिनका जवान बेटा वीरगति को प्राप्त कर लेता है.
पूजा कराने वाले दीपू मिश्रा का कहना है कि पीएम मोदी ने तीन डुबकी लगाई. डुबकी लगाने के बाद वह गले से रुद्राक्ष की माला उतारकर चेंजिंग रूम के बाहर कुछ देर तक जाप करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने साधारण सी हवाई चप्पल पहन रखी थी. संगम पर पीएम मोदी एक साधारण श्रद्धालु के रूप में नजर आ रहे थे. उन्होंने सात पुरोहितों की टीम के हर निर्देशों का पालन किया और बाद में सभी से मुलाकात कर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.