नयी दिल्ली/लखनऊ: रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि इलाहाबाद में कुंभ मेले की तैयारियों के तहत 700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. कुंभ मेले की शुरूआत अगले साल 15 जनवरी से होगी.विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज का कुंभ मेला 4 फरवरी 2019 से 4 मार्च तक 2019 तक चलेगा.
कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर योगी सरकार पूरे एक्शन में नजर आ रही है. हर बार की तरह इस बार भी कुंभ मेला खास होगा. प्रयागराज जंक्शन पर चार बड़े अहाते बनाये गये हैं जिनमें करीब 10 हजार तीर्थयात्री ठहर सकते हैं. इनमें से दो अहाते इस महीने के अंत तक पूरे बन जाएंगे और बाकी दो नवंबर के आखिर तक बन जाएंगे. इन अहातों में बिक्री स्टॉल, पानी के बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी और जन सूचना प्रणाली लगी होगी.
बता दें कि हाल ही में यूनेस्को द्वारा कुंभ को विश्व की सांस्कृतिक धरोहरों में शामिल किया गया है. इसके बाद से बाद से केंद्र और राज्य सरकार कुंभ की भव्यता पूरी दुनिया को दिखाने की पुरजोर कोशिश में लगी है .
रेलवे ने कहा, "तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे की बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए 700 करोड़ रुपये से ज्यादा के 46 कार्य नवंबर तक पूरे कर लिये जाएंगे. इनमें से 17 पूरे हो चुके हैं."
रेलवे ने कुंभ मेला के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से नौ विशेष पर्यटन पैकेज ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि 3200 हेक्टेयर में आयोजित होने वाले मेले में स्वच्छता पर खास ध्यान रखा जाएगा. प्रदेश सरकार 1,22,000 टॉयलेट्स और 20,000 कूड़ेदान का निर्माण करवाएगी. इसके जरिए स्वच्छ भारत का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया थी कि कुंभ मेले के ज़रिये समूची दुनिया को पीएम मोदी के स्वच्छता और समरसता का संदेश दिया जाएगा. कुंभ के स्वच्छता संदेश के लिए अलग से लोगो जारी किया जाएगा.