प्रयागराज: कुंभ में होगा रामलीला का मंचन, श्रीलंका-इंडोनेशिया सहित कई देशों के विदेशी कलाकार देंगे प्रस्तुति
Kumbh Mela 2019:अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक योगेन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक़ रूस, बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सूरीनाम, फ़ीजी, त्रिनिदाद, नेपाल और कम्बोडिया के कलाकार इसमें शिरकत करेगें. 10 जनवरी से 26 जनवरी तक इन रामलीलाओं का मंचन किया जाएगा.
प्रयागराज: प्रयागराज में होने वाले कुंभ को योगी सरकार जहां दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ की तरह पेश कर रही है, वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने अक्षयवट के दर्शन का रास्ता खोल दिया है. इन सबके बीच कुंभ में इस बार देशी विदेशी कलाकारों की रामलीलाओं का मंचन भी विशेष आकर्षण होगा.
देखने वाली बात होगी की एक तरफ़ धार्मिक अनुष्ठान मंत्रोचार होगा वही दूसरी तरफ़ रामलीला और कृष्णलीला का मंचन होगा. कुंभ में पहली बार 11 विदेशी कलाकारों की 21 प्रस्तुति होगी.
अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक योगेन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक़ रूस, बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सूरीनाम, फ़ीजी, त्रिनिदाद, नेपाल और कम्बोडिया के कलाकार इसमें शिरकत करेगें. 10 जनवरी से 26 जनवरी तक इन रामलीलाओं का मंचन किया जाएगा.
प्रयागराज में इसकी व्यवस्था देख रहे इमेज एंड क्रीएशन के टीम लीडर मनीष द्विवेदी के मुताबिक़ इसके लिए कुंभ क्षेत्र में जगह का चयन कर लिया गया है. अयोध्या में लगातार रामलीला करने वाली कमेटियां जनवरी के पहले हफ़्ते में प्रयागराज पहुंच जाएंगीं. इसके अलावा कुंभ की पौराणिक, धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता को विभिन्न भाषाओं में स्क्रीन के ज़रिए दर्शाया जाएगा.