प्रयागराज: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कुंभ में गंगा पूजन किया. ऐसा करने वाले वह भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के बाद दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं. रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी थीं. प्रार्थना करने के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने वहां तीन दिवसीय 'गांधियन रिसरजेंस समिट' की भी शुरुआत की. संगम यात्रा से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें वहां जाने का अवसर मिला.
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि यह महत्वपूर्ण संयोग है कि कुंभ के साथ इस साल महात्मा गांधी का 150वां जन्मदिवस भी पड़ रहा है. राष्ट्रपति के कुंभ दौरे पर राष्ट्रपति भवन के ट्विटर अकाउंट के द्वारा बताया गया कि यह 1953 में तत्कालीन राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के बाद किसी राष्ट्रपति का दूसरा कुंभ दौरा है. इसमें कहा गया कि कुंभ का भारतीय सांस्कृतिक विरासत में विशेष महत्व है.
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ एयर फोर्स के स्पेशल विमान से वहां गए. उनका स्वागत राज्य के राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, और अनेक मंत्रियों ने किया. इलाहाबाद में संगम जहां कुंभ हो रहा है उस स्थान को कहा जाता है जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का मिलन होता है. हालांकि, सरस्वती नदी का अब वहां अस्तित्व नहीं है.
नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.
जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे
यह भी पढ़ें-
बीजेपी विधायक ने तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर को 'एंटी हिन्दू' बता शपथ लेने से किया इनकार
जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना ने ली सुप्रीम कोर्ट के जज की शपथ, तीन पद अब भी खाली
देखें वीडियो-