नयी दिल्ली: प्रयागराज में चल रहे कुंभ के लिए किए गये विभिन्न प्रबंधों और गंगा नदी की सफाई के उपायों की सराहना करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि गंगा-यमुना-सरस्वती नदियों का संगम क्षेत्र इस समय स्वच्छता और आधुनिक प्रबंधन का प्रभावशाली उदाहरण बन गया है.

कोविंद ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कहा कि इस समय प्रयागराज में आयोजित कुंभ पूरी दुनिया में चर्चित हो रहा है. इस विशाल आयोजन में इस बार तेज गति के साथ विश्वस्तरीय ढांचागत और अन्य सुविधाओं का स्थाई विकास किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘गंगा-यमुना-सरस्वती का संगम क्षेत्र इस समय स्वच्छता और आधुनिक प्रबंधन का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है.’’

कोविंद ने कहा कि गंगा, हमारे लिए केवल एक नदी ही नहीं है, गंगा हमारी मां जैसी है, हमारी संस्कृति और आस्था का जीवंत रूप है. गंगा को स्वच्छ रखना हमारा पुनीत कर्तव्य है. इसके लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘नमामि गंगे मिशन’ के तहत अब तक 25 हजार 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि गंगा में गिरने वाले दर्जनों बड़े नालों को बंद करके, औद्योगिक कचरे को रोककर, शहरों के किनारे अनेक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर मेरी सरकार, गंगा को स्वच्छ बनाने के अभियान में तत्परता के साथ जुटी हुई है.