एक्सप्लोरर

Kumbh Mela 2019: प्रयागराज आएं तो इन जगहों पर जरूर जाएं, कुंभ के अलावा और भी बहुत कुछ है यहां

Kumbh Mela 2019: प्रयागराज में वैसे तो घूमने की बहुत सारी जगहें हैं. पर यहां उनमें से कुछ का जिक्र किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए आप kumbh.gov.in पर जा सकते हैं.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले 2019 को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. मेले में बड़े पैमाने पर पर्यटकों की आमद होगी. अगर आपने भी कुंभ मेले में जाने का मन बनाया है तो आइए आपको बताते हैं उन जगहों के बारे में जहां आप पवित्र संगम में स्नान के बाद घूमने जा सकते हैं और साथ ही प्रयागराज के उन बेहतरीन स्वाद के बारे में जो सबकी जुबान पर हैं.

वैसे तो आपको आपके होटल से ही कैब या प्राइवेट टैक्सी की सुविधा मिल सकती है. पर अगर आप चाहें तो खुद भी अपनी सहूलियत के हिसाब से गाड़ी किराए पर ले सकते हैं.

शंकर विमान मण्डपम दक्षिण भारतीय शैली का यह मंदिर चार स्तम्भों पर निर्मित है. जिसमे कुमारिल भट्ट, जगतगुरु आदि शंकराचार्य, कामाक्षी देवी (चारों ओर 51 शक्ति की मूर्तियां के साथ), तिरूपति बाला जी (चारों ओर 108 विष्णु भगवान) और योगशास्त्र सहस्त्रयोग लिंग (108 शिवलिंग) स्थापित है.

श्री वेणी माधव पद्मपुराण में वर्णन के अनुसार लोकमान्यता है कि सृष्टीकर्ता ब्रह्मा जी प्रयागराज की धरती पर जब यज्ञ कर रहे थे तब उन्होंने प्रयागराज की सुरक्षा के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना कर उनके बारह स्वरूपों की स्थापना करवाई थी. प्रयागराज के बारह माधव मंदिरों में सर्वप्रसिद्ध श्री वेणी माधव जी का मंदिर दारागंज के निराला मार्ग पर स्थित है. मन्दिर में शालिग्राम शिला निर्मित श्याम रंग की माधव प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित है. श्री वेणी माधव को ही प्रयागराज का प्रधान देवता भी माना जाता है. यहां वर्ष भर श्रधालुओं का तांता लगा रहता है. श्री वेणी माधव के दर्शन के बिना प्रयागराज की यात्रा एवं यहां होने वाली पंचकोसी परिक्रमा को पूर्ण नहीं कहा जा सकता. चैतन्य महाप्रभु जी स्वयं अपने प्रयागराज प्रवास के समय यहां रह कर भजन-कीर्तन किया करते थे.

संकटमोचन हनुमान मंदिर दारागंज मोहल्ले में गंगा जी के किनारे संकटमोचन हनुमान मंदिर है. कहा जाता है कि संत समर्थ गुरू रामदास जी ने यहां भगवान हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की थी. शिव-पार्वती, गणेश, भैरव, दुर्गा, काली एवं नवग्रह की मूर्तियां भी मंदिर परिसर में स्थापित हैं. पास ही में श्री राम जानकी मंदिर एवं हरित माधव मंदिर हैं.

मनकामेश्वर मंदिर किला के पश्चिम यमुना तट पर मिन्टो पार्क के निकट यह मंदिर स्थित है. यहां काले पत्थर की भगवान शिव का एक लिंग और गणेश एवं नंदी की मूर्तियां हैं. यहां हनुमान जी की भी एक बड़ी मूर्ति है और मंदिर के निकट एक प्राचीन पीपल का पेड़ है.

भारद्वाज आश्रम मुनि भारद्वाज से सम्बद्ध यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. मुनि भारद्वाज के समय यह एक प्रसिद्ध शिक्षा केन्द्र था. कहा जाता है कि भगवान राम अपने वनवास पर चित्रकूट जाते समय सीता जी एवं लक्ष्मण जी के साथ इस स्थान पर आये थे. वर्तमान में वहां भारद्वाजेश्वर महादेव मुनि भारद्वाज, तीर्थराज प्रयाग और देवी काली इत्यादि के मंदिर हैं. निकट ही सुन्दर भारद्वाज पार्क एवं आनन्द भवन है.

विक्टोरिया स्मारक रानी विक्टोरिया को समर्पित इटालियन चूना पत्थर से निर्मित यह स्मारक स्थापत्य कला का एक जीवंत उदाहरण है. इसे 24 मार्च, 1906 को जेम्स डिगेस ला टच के द्वारा 1906 में खोला गया था. त्रिकोणात्मक रचना में कभी रानी विक्टोरिया की बड़ी मूर्ति लगी हुई थी जो वर्तमान समय में वहां नहीं हैं.

प्रयाग संगीत समिति यह वर्ष 1926 में भारतीय जन मानस में भारतीय शास्त्रीय संगीत पढ़ाने और लोकप्रिय बनाने की सोंच के साथ स्थापित किया गया था. यह संस्था भारतीय समितियां अधिनियम संख्या (गत, वर्ष 1860) के अधीन पंजीकृत है. समिति का मूल उद्देश्य गायन, वादन एवं नृत्य को सम्मिलित करते हुए संगीत कला की प्रतिष्ठा को सदैव पुनर्जीवित रखनातथा भारत व विदेशों में भी इस कला में व्यवस्थित प्रशिक्षण प्रदान करना है, इसके अलावा इसे अधिकतम लोगों तक पहुंचाना है. इस बिन्दु को दृष्टिगत रखकर समिति श्रद्धापूर्वक आज तक महत्वपूर्ण कार्य करने में संलिप्त है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद विश्वविद्यालय को एक शताब्दी से अधिक समय तक भारत के विश्वविद्यालयों के मध्य एक सम्मानित स्थान प्राप्त है. 23 सितम्बर, 1887 को स्थापित यह कलकत्ता, बाम्बे और मद्रास विश्वविद्यालय के पश्चात् चौथा पुराना विश्वविद्यालय है. इलाहाबाद में एक बड़े केन्द्रीय कालेज की स्थापना एवं इसे एक विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने का श्रेय सर विलियम म्योर को जाता है जो यूनाइटेड प्राविन्स के लेफ्टिनेंट गवर्नर थे. उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप म्योर सेन्ट्रल कालेज की आधारशिला 9 दिसम्बर, 1873 को वायसराय लार्ड नार्थब्रुक के द्वारा रखी गयी थी. विजय नगरम हाल, सीनेट हाल (दरबार हाल), एस0एस0एल0 हास्टल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बड़ी इमारतें हैं.

पब्लिक लाइब्रेरी शहर की सबसे पुरानी लाइब्रेरी चन्द्रशेखर आजाद पार्क परिसर के भीतर स्थित है. इसमें ऐतिहासिक पुस्तकों, पाण्डुलिपियों एवं पत्रिकाओंका बृहद संग्रह है. इस लाइब्रेरी को चैथम लाइन्स क्षेत्र में 1864 में स्थापित किया गया था, वर्तमान भवन का वर्ष 1878 में निर्माण के बाद लाइब्रेरी को यहां स्थानान्तरित किया गया था. इस दर्शनीय भवन का एक अन्य गरिमामयी अध्याय भी है. यहां राज्य की प्रथम विधान सभा ने अपनी प्रथम बैठक इसी भवन में 8 जनवरी, 1887 को किया था. लार्ड थार्नहिल एवं माइन की स्मृति में निर्मित यह भवन गोथिक आर्कीटेक्चर का एक सुन्दर उदाहरण है.

गंगा गैलरी (राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी) 5, लाजपत राय मार्ग, नया कटरा स्थित यह गैलरी गंगा नदी की धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक-आर्थिक एवं वैज्ञानिक पक्ष को प्रकाशित करने के लिये एक वैज्ञानिक दृष्टि का प्रयोग करती है. वैज्ञानिक दृष्टि का प्रयोग करती है.

श्री अखिलेश्वर महादेव चिन्मय मिशन के अधीन इलाहाबाद में रसूलाबाद घाट के निकट 500 वर्ग फिट के लगभग एक क्षेत्र में श्री अखिलेश्वर महादेव संकुल फैला हुआ है. आधारशिला 30 अक्टूबर, 2004 को चिन्मय मिशन के परमपूज्य स्वामी तेजोमयनन्दजी एवं पूज्य स्वामी सुबोधानन्द जी के द्वारा रखी गयी थी. आधार तल से ऊपर राजस्थान से गुलाबी पत्थर मंगा कर कटाई की जा रही है और श्री अखिलेश्वर महादेव ध्यान मण्डपम को आकार प्रदान करने के लिये लगाये जा रहे हैं. आधार पर लगभग 300 व्यक्तिगण की क्षमता वाली एक सत्संग भवन के लिए निर्मित किया गया है और श्री अखिलेश्वर महादेव के लिये समस्त आवश्यक सेवायें उपलब्ध है.

दशाश्वमेघ मंदिर यह दारागंज में गंगा नदी के किनारे स्थित शहर के तटीय क्षेत्रों में से एक है. कहा जाता है कि भगवान बह्मा जी ने यहां अश्वमेघ यज्ञ किया था. दशाश्वमेघेश्वर महादेव-शिवलिंग, नंदी, शेषनाग की मूर्तियां एवं एक बड़ा त्रिशूल मंदिर में स्थापित किये गये हैं. चैतन्य महाप्रभु की स्मृति में उनके पदचिन्हों की बिम्ब धारित करती हुई एक संगमरमर की पट्टी भी यहां लगी हुई है. इस मंदिर के निकट में ही देवी अन्नपूर्णा भगवान हनुमान एवं भगवान गणेश के मंदिर हैं.

तक्षकेश्वर नाथ मंदिर तक्षकेश्वर भगवान शंकर का मंदिर है जो इलाहाबाद की दक्षिण दिशा में स्थित दरियाबाद मोहल्ले में यमुना तट पर स्थित है. इससे थोड़ी दूर पर यमुना में तक्षकेश्वर कुंड है. जन श्रुति यह है कि तक्षक नाग ने भगवान कृष्ण द्वारा मथुरा से भगाये जाने के बाद यहीं शरण ली थी.

ये है प्रयाग का बेहतरीन स्वाद

घूमने के बाद थोड़ी खाने-पीने की बातें भी हो जाएं. क्योंकि ये एक कम्पलीट टूर पैकेज का अहम हिस्सा है.

देहाती रसगुल्ला: अलोपीबाग में स्थित यह प्रयागराज की एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान है. जिसने सालों से अपना स्वाद बरकरार रखा है.

नेतराम कचौड़ी: की ये दुकान प्रयागराज की शान है. यहां कि मुंह में घुल जानी वाली कचौड़ी का स्वाद लोगों की जुबान पर है. ये दुकान कटरा रोड, नेतराम चौराहा पर स्थित है.

जयसवाल की डोसे: प्रयागराज आए और जयसवाल की डोसे नहीं खाए तो क्या किया. यहां के डोसे का स्वाद अपने आप में अनोखा है. ये दुकान मेडिकल चौराहे पर है.

हरीराम स्वीट्स एंड नमकीन: आपको यहां पर मिठाई और नमकीन की दर्जनों किस्मों मिल जाएंगी. सबका अपना ही स्वाद है. ये दुकान शहर के चौक पर स्थित है.

शिवा चाट भण्डार: शिवा की चाट पूरे प्रयागराज में मशहूर है. सब्जियों और मसालों का दमदार कॉम्बो आपको याद रह जाने वाला स्वाद देगा. ये दुकान नया बैरहना पर है.

पंडित चाट भण्डार: यहां की चाट का स्वाद को आपको खाकर ही समझ आएगा. ये दुकान इंडियन प्रेस चौराहा , कॉर्नेलगंज में हैं. जहां आप बेहतरीन चाट का लुत्फ ले सकते हैं.

इनक चीजों की खूबियों का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इन्हें कुंभ मेल 2019 की आधिकारिक वेबसाइट तक पर जगह दी गई है.

नोट: ये सारी जानकारी कुंभ मेले की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है. और ज्यादा जानकारी के लिए आप kumbh.gov.in पर जा सकते हैं.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

दिल्ली में वायु प्रदूषण से ड्रोन के जरिए निपटेगी आतिशी सरकार, मंत्री गोपाल राय ने दिखाया डेमो
दिल्ली में वायु प्रदूषण से ड्रोन के जरिए निपटेगी आतिशी सरकार, मंत्री गोपाल राय ने दिखाया डेमो
Wayanad bypoll: 'भारत में इस्लामी शासन लाने की इच्छा रखने वाले कर रहे प्रियंका गांधी का समर्थन', बोले केरल CM पिनराई विजयन
'भारत में इस्लामी शासन लाने की इच्छा रखने वाले कर रहे प्रियंका गांधी का समर्थन', बोले केरल CM पिनराई विजयन
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection: 'भूल भुलैया 3' या 'सिंघम अगेन...बॉक्स ऑफिस किसका बज रहा डंका? जानें- कलेक्शन
'भूल भुलैया 3' या 'सिंघम अगेन'...बॉक्स ऑफिस किसका बज रहा डंका? जानें- कलेक्शन
चीन की दोमुंही चाल! नॉर्थ-ईस्ट के विद्रोही संगठन ने दी हिंसा की धमकी, अलग संविधान और झंडे की कर दी मांग
चीन की दोमुंही चाल! नॉर्थ-ईस्ट के विद्रोही संगठन ने दी हिंसा की धमकी, अलग संविधान और झंडे की कर दी मांग
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

LK Advani Birthday: 97 वर्ष के हुए लालकृष्ण आडवाणी...पीएम मोदी ने दी बधाई | ABP NewsMaharashtra Elections: देवेंद्र फडणवीस को रोहित पवार ने बताया 'जनरल डायर' | ABP NewsMaharashtra Elections 2024: चुनाव में मोदी के 4 दांव..कांग्रेस के अस्त्र से कांग्रेस पर प्रहार!Jammu-Kashmir: 370 पर मोदी ने तोड़ी चुप्पी- '4 पुश्तें भी नहीं ला पाएंगी उसे वापस' | Chitra Tripathi

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
दिल्ली में वायु प्रदूषण से ड्रोन के जरिए निपटेगी आतिशी सरकार, मंत्री गोपाल राय ने दिखाया डेमो
दिल्ली में वायु प्रदूषण से ड्रोन के जरिए निपटेगी आतिशी सरकार, मंत्री गोपाल राय ने दिखाया डेमो
Wayanad bypoll: 'भारत में इस्लामी शासन लाने की इच्छा रखने वाले कर रहे प्रियंका गांधी का समर्थन', बोले केरल CM पिनराई विजयन
'भारत में इस्लामी शासन लाने की इच्छा रखने वाले कर रहे प्रियंका गांधी का समर्थन', बोले केरल CM पिनराई विजयन
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection: 'भूल भुलैया 3' या 'सिंघम अगेन...बॉक्स ऑफिस किसका बज रहा डंका? जानें- कलेक्शन
'भूल भुलैया 3' या 'सिंघम अगेन'...बॉक्स ऑफिस किसका बज रहा डंका? जानें- कलेक्शन
चीन की दोमुंही चाल! नॉर्थ-ईस्ट के विद्रोही संगठन ने दी हिंसा की धमकी, अलग संविधान और झंडे की कर दी मांग
चीन की दोमुंही चाल! नॉर्थ-ईस्ट के विद्रोही संगठन ने दी हिंसा की धमकी, अलग संविधान और झंडे की कर दी मांग
अस्थमा मरीजों को कैसे तकलीफ हो रही है, किन बातों का खयाल रखना है
अस्थमा मरीजों को कैसे तकलीफ हो रही है, किन बातों का खयाल रखना है
Video: इस बच्ची की आवाज में बसती हैं लता मंगेशकर! सुर ऐसे की पत्थर पिघल जाए, वायरल हो रहा वीडियो
इस बच्ची की आवाज में बसती हैं लता मंगेशकर! सुर ऐसे की पत्थर पिघल जाए, वायरल हो रहा वीडियो
Kartarpur Corridor: क्या पाकिस्तान में मौजूद करतारपुर साहिब जाने के लिए भी लगता है वीजा?
क्या पाकिस्तान में मौजूद करतारपुर साहिब जाने के लिए भी लगता है वीजा?
'वो अप्रवासी कांग्रेसी थे', दीपक जोशी के BJP में शामिल होने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का तंज
'वो अप्रवासी कांग्रेसी थे', दीपक जोशी के BJP में शामिल होने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का तंज
Embed widget