Kumbh Mela 2019: ट्रेन 18 को कुंभ मेले से पहले चलाने की तैयारी, यात्रियों को होगा फायदा
Kumbh Mela 2019: देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन ''ट्रेन 18' को कंभ मेले से पहले चलाने की तैयारी चल रही है जिससे इलाहाबाद जाने वाले लोगों को आरामदायक यात्रा मिल सके. इसके लिए रेलवे विभाग में तैयारी जोरों पर है.
प्रयागराज: प्रयागराज के कुंभ मेले में देश के अलग -अलग हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली देश की पहली स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन की भी सवारी कर सकेंगे. रेल विभाग मेक इन इंडिया के तहत तैयार की गई इस ट्रेन को कुंभ मेले की शुरुआत के समय से ही नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाने की तैयारी में हैं.
ट्रेन -18 का सफल ट्रायल आज नई दिल्ली से इलाहाबाद के बीच एक सौ तीस किलोमीटर की रफ़्तार के बीच कर लिया गया. इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर आज जिसने भी इस ट्रेन को देखा, वह देखता ही रह गया. ट्रेन 18 के कोचों की सवारी कर किसी को प्लेन का एहसास हुआ तो कोई इसे देश की सबसे खूबसूरत और हाइटेक सुविधाओं वाली ट्रेन बताता रहा. इलाहाबाद स्टेशन पर ट्रेन को देखने पहुंचे लोगों ने भी ट्रेन -18 को कुंभ मेले से पहले ही चलाए जाने की मांग की है.
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच इस ट्रेन का कानपुर और इलाहाबाद में दो -दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा. इलाहाबाद डिवीजन के डीआरएम अमिताभ के मुताबिक़ ट्रेन का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. इस बारे में अंतिम फैसला रेलवे बोर्ड को लेना है.
सोलह कोचों की यह ट्रेन बगैर इंजन की है. इसके हर दूसरे कोच में इंजन लगा हुआ है और यह एक ट्रैक पर खड़ी होकर ही आगे व पीछे चल सकती है. इसकी सीटें प्लेन की तर्ज पर तैयार की गई हैं. सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. सीटें ऐसी हैं जिसे एक सौ अस्सी डिग्री पर घुमाया जा सकता है. सभी कोचों में एलईडी लाइट लगी हुई हैं. सीटों की नम्बरिंग ब्रेल लिपि में भी हैं. इसके अलावा हरेक कोच में दो दो टीवी सेट लगे हुए हैं.
इस ट्रेन के शौचालय भी हाइटेक तकनीक से तैयार किये गए हैं. ट्रेन में ख़ूबसूरती- आराम और साफ़- सफाई का ख़ास इंतजाम किया गया है. ट्रेन 18 में स्लीपर सीटें नहीं हैं और यात्री चेयर कार पर बैठकर इस ट्रेन का सफर कर सकेंगे. ट्रेन में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गए हैं. यह ट्रेन इसी तरह की तमाम दूसरी खूबियों से लैस हैं.
यह भी पढ़ें-
तमिलनाडु: गर्भवती महिला को खुद का खून चढ़ाने के बाद एचआईवी पीड़ित युवक ने की आत्महत्या बीजेपी नेता की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नहीं है पारदर्शिता देखें वीडियो-