गोरखपुर: कुशीनगर हादसे में अपने बच्चों की मौत को लेकर इंसाफ की मांग रहे परिजनों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नौटंकी बंद करो. जब वहां सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो सामने लोगों की भारी भीड़ थी. लोग नारेबाजी कर रहे थे, एक पल को लगा कि कोई रैली चल रही है लेकिन यहां पर कुशीनगर हादसे में मारे गए बच्चों के परिजन मानव रहित फाटक या रेलवे क्रॉसिंग को ठीक करने की मांग कर रहे थे.


इससे पहले योगी ने कहा था कि इस घटना में प्रथम दृष्टया गलती वैन चालक की लगती है क्योंकि वह ईयर फोन लगाकर वाहन चला रहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि इस हादसे में लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सरकार कठोरतम कार्रवाई करेगी. परिजन मानव रहित फाटक यानि कि रेलवे क्रॉसिंग को ठीक करने की मांग कर रहे थे. इस प्रकार के रेलवे क्रॉसिंग पर कोई गार्ड नहीं होता है.


दर्दनाक हादसे पर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है वहीं योगी सरकार ने मुआवजे का एलान किया है. लेकिन इन जख्मों पर असली मरहम तब लगेगा जब मोदी सरकार 2020 तक मानव रहित फाटकों को पूरी तरह से देश से हटा देंगे जो उनका वादा भी है.

वहीं कुशीनगर हादसे के बाद कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार कर लिया गया है. स्कूल को भी सील कर लिया गया है. ये स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था. बता दें उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए एक दर्दनाक हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई और सात अभी नाजुक हालात में हैं. सुबह दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूली बच्चों से भरी वैन ट्रेन से टकरा गई, जिसकी वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई.


बता दें कि ऐसे मानव रहित फाटकों की संख्या देश में करीब 7701 है. पिछले चार साल में ऐसी क्रॉसिंग की वजह से 220 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 2017 में मोदी सरकार ने दो साल में ऐसे फाटकों को खत्म करने का एलान किया था. लेकिन इस साल अब तक ऐसे केवल 1252 फाटक ही हटाए गए हैं. सीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की राशि देने को भी कहा है.


ये भी पढ़े:


कुशीनगर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- स्कूल वैन के ड्राइवर की गलती थी


कुशीनगर हादसाः स्‍कूल वैन के ड्राइवर ने कान में लगाए थे ईयरफोन, इसलिए हुई दुर्घटना


कुशीनगर: 13 बच्चों के लिए मौत की क्रॉसिंग बना रेलवे का मानवरहित फाटक


यहां देखें वीडियो: