गोरखपुर: कुशीनगर हादसे के बाद कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार कर लिया गया है. स्कूल को भी सील कर दिया गया है. ये स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था. बता दें उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए एक दर्दनाक हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई और सात अभी नाजुक हालात में हैं. सुबह दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूली बच्चों से भरी वैन ट्रेन से टकरा गई, जिसकी वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई.


कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्कूल के बच्चे जिस मैजिक वैन में सवार थे वह मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते वक्त पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई. घटना की सूचना से जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस और प्रशासन के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत, बचाव कार्य शुरु कराए. बच्चों के शवों को देख कर मौके पर मौजूद लोग रो पड़े. सीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की राशि देने को भी कहा है.


कुशीनगर ट्रेन हादसे की असली वजह क्‍या थी, ये बड़ा सवाल है. हालांकि हादसे की वजह का खुलासा करते हुए पूर्वोत्‍त्‍र रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि स्‍कूल वैन के ड्राइवर ने कान में ईयरफोन लगाया हुआ था. जब अनमैंड क्रॉसिंग पर गेट मित्र ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह नहीं रुका और हादसा हो गया.


ये भी पढ़े:


कुशीनगर हादसाः स्‍कूल वैन के ड्राइवर ने कान में लगाए थे ईयरफोन, इसलिए हुई दुर्घटना


कुशीनगर: 13 बच्चों के लिए मौत की क्रॉसिंग बना रेलवे का मानवरहित फाटक


कुशीनगर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- स्कूल वैन के ड्राइवर की गलती थी