कुशीनगर: सीएम योगी ने दिए महराजगंज SDM को हटाने के निर्देश, दो और अधिकारियों पर गिरी गाज
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार और नाकारापन बर्दाश्त नहीं होगा.
कुशीनगरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया जिले के अधिकारियों के साथ चार घंटे तक मैराथन बैठक की. खराब प्रदर्शन पर उन्होंने महराजगंज के एसडीएम को हटाने का आदेश दिया. तो वहीं कुशीनगर के पडरौना और तमकुहीराज के बिजली विभाग के एक्सईएसन को भी लापरवाही पर हटाने का फरमान सुनाया. उन्होंने देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के सीएमओ व डिप्टी सीएमओ से खराब प्रदर्शन को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.
कुशीनगर में रविवार को गोरखपुर मंडल के कुशीनगर, देवरिया व महराजगंज जिलों की समीक्षा में सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त रहे. चार घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार और नाकारापन बर्दाश्त नहीं होगा.
उन्होंने एसडीएम महराजगंज सत्यम मिश्र को पद से हटाने के निर्देश दिए. वहीं पडरौना एक्सईएन हंसराज कौशल और एक्सईएन तमकुहीराज एएच खान को पद से हटाने को कहा है. देवरिया सीएमओ डा. धीरेन्द्र कुमार, कुशीनगर सीएमओ डा. हरिचरण सिंह और महराजगंज सीएमओ डा. क्षमाशंकर पांडेय से खराब प्रदर्शन के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. डिप्टी सीएमओ देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय समीक्षा के दौरान कुशीनगर को एक विश्वस्तरीय पर्यटनस्थली बनाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं. पौधरोपण, संचारी रोग और स्कूल चलो अभियान को जनांदोलन बनाने का निर्देश दिया. शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी शौचालयों की जियो ट्रेडिंग 15 दिनों के अन्दर पूरा कराया जाए. तैयार शौचालयों का निरीक्षण करते हुए उन पर इज्जतघर भी लिखवाया जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जेई-एईएस से किसी की मौत होती है तो जिला प्रशासन के साथ डीपीआरओ भी जिम्मेदार होंगे. आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 दिनों के अन्दर गोल्डन कार्ड का वितरण कर लिया जाए. मुख्यमंत्री ने रोस्टर के अनुसार विद्यतु आपुर्ति सुनिश्चित करने और सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जो सड़कें बनें, वो 5 से 6 वर्ष तक बिना मरम्मत के चलें. कार्यदायी संस्था द्वारा भी उसका रख-रखाव किया जाए. उन्होंने ई-पास मशीन से राशन वितरण, गेहूं क्रय में किसानो के समर्थन मूल्य का भुगतान, गन्ना किसानों के बकाया के भुगतान की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए.
सीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे. उन्हें समय से किताब, ड्रेस और जूता-मोजा का वितरण किया जाए. गांवों के तालाबों को कब्जामुक्त किया जाए और विलुप्त हो रहीं नदियों को नया जीवन दिया जाए. बालिका विद्यालयों के पास सादे वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाए.
एंटी रोमियो स्क्वायड को और भी प्रभावी बनाया जाए. नाबालिग बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं में प्रभावी कार्रवाई कर उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाया जाए. सीएम ने फास्ट पेट्रोलिंग और डायल 100 पुलिस की नियमित जांच करने और गलत काम करने वाले किसी को भी सुरक्षा न देने के निर्देश दिए.
यूपी: हार के बाद पहली बार 10 जुलाई को अमेठी का दौरा करेंगे राहुल गांधी
यूपी: चोरी के आरोप में तीन युवकों को नंगा कर पीटा, वीडियो वायरल
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मौत की नींद सो गए 29 लोग, जानिए किसने क्या कहा