कुशीनगर: बीजेपी की बड़ी नेता पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं रहीं. मंगलवार रात दिल्ली में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. उनके अचानक निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. कुशीनगर के पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय को अपना छोटा भाई मानने वाली सुषमा स्वराज के निधन से राजेश पाण्डेय पर मानो विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुषमा स्वराज राजेश पाण्डेय के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व0 राजमंगल पाण्डेय की भी बहुत करीबी रहीं है.


स्वर्गीय सुषमा स्वराज राजमंगल पाण्डेय की पुण्यतिथि पर कई बार कुशीनगर भी आईं. एक बार सुषमा स्वराज कुशीनगर आईं थी तो उन्होंने अपने संबोधन में कहा था,"मैं यहां एक मंत्री या बीजेपी नेत्री के तौर पर नहीं बल्कि गुड्डू की बड़ी बहन के रूप में आईं हूं, आप लोगों का राजेश मेरा गुड्डू है." यह बात कहते हुए राजेश पाण्डेय "गुड्डू पाण्डेय" रोने लगे. इसके साथ ही उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीर भी साझा की है.



कुशीनगर के पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय इस समय मुंबई हैं लेकिन फोन पर जब उनसे बात हुई तो वह रोते हुए बोले कि देश ने एक बेहतरीन नेता खोया लेकिन मेरे सर से तो बड़ी बहन का साया ही उठ गया. वह कभी मुझसे एक नेता के तौर पर नही मिलीं. वह कभी मुझे राजेश पाण्डेय भी कह कर नहीं बुलातीं थी. वह हमेशा गुड्डू ही कह कर बुलातीं थी. उन्होंने बताया कि 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सुषमा स्वराज ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुआ कहा था कि आप लोग गुड्डू को जिताइये यह मेरा छोटा भाई है. यह कोई भी काम अपनी दीदी से लड़कर कराता है. क्षेत्र के विकास के लिए इसका जीतना जरूरी है.


राजेश पाण्डेय ने कहा कि विदेश मंत्री रहते हुए भी सुषमा स्वराज से मैंने जितनी भी बातें कहीं वह हमेशा मेरी बातों को सुना करती थीं. राजीनीति में वह मेरी पैरोकार भी थीं. हमेशा मुझे सिखाती रहतीं थीं. जितना मुझे अपनी बहन से प्यार नहीं मिला उससे ज्यादे उन्होंने मुझे प्यार दिया है. अब किसे मैं दीदी कहकर बुलाऊंगा, कौन मुझे सिखाएगा. इन बातों को कहने के बाद वह फिर रो पड़े. उन्होंने कहा कि मैंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया. भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दें.


सुषमा स्वराज के निधन पर अदनान सामी ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट, कहा- वो मेरी मां समान थीं


निधन के एक घंटे पहले हरीश साल्वे से हुई थी सुषमा स्वराज की बात, कहा- 1 रुपये की फीस के लिए कल आना


नहीं रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज: आज दोपहर बीजेपी कार्यालय में अंतिम दर्शन, शाम तीन बजे होगा अंतिम संस्कार