कुशीनगर: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने के उद्देश्य से कुशीनगर में आयोजित सेक्टर प्रमुखों की बैठक में कुशीनगर पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बैठक से पहले भगवान बुद्ध का दर्शन किया. भगवान बुद्ध की शरण में पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भगवान बुद्ध की विशेष पूजा की. मुख्यमंत्री ने अपने विशेष पूजा में भगवान बुद्ध को चीवर भी चढ़ाया.
पूजा में खट्टर ने आगामी चुनाव में बीजेपी की जीत की कामना की. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे सीएम खट्टर ने भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा के पास बैठकर बौद्ध धर्म के अनुसार पूजा अर्चना की. इस दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने सीएम को भगवान बुद्ध की प्रचीन प्रतिमा की विशेषताओं की जानकारी दी.
इसके बाद मनोहर लाल खट्टर गोरखपुर मंडल संयोजक की बैठक में शामिल हुए. सम्मेलन में खट्टर ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. कार्यकर्ता भी अपने नेता की बातों से उत्साहित दिखे.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मै भगवान कृष्ण की धरती से आया हूं जहां युद्ध भूमि में गीता का संदेश दिया वैसा ही कुशीनगर में महसूस कर रहा हूं. यहां के स्तूप और प्रतिमाएं हैं वे शांति की प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म की शिक्षाएं हैं वे इस तरह के स्थानों का भ्रमण करने से आती हैं. हरियाणा के सीएम ने कहा कि हमारे मन में यह इच्छा रहती है कि सब सुखी हों और हमे जो अवसर मिलेगा उससे हम जनता की सेवा करते हैं और यह आशा है कि 2019 में जनता हमे फिर से मौका देगी जिससे हम जनता की जो सेवा कर रहे हैं उसे आगे बढ़ायेंगे.
सेक्टर संयोजक की बैठक में खट्टर ने कहा कि यह बैठक 2019 के चुनाव की तैयारी बैठक है. खट्टर का कहना था कि कार्यकर्ताओं का जोश यह बता रहा है कि इस क्षेत्र में दोबारा बीजेपी के सांसद चुने जाएंगे. सभी निराश पार्टियां आपस में गठबंधन कर रही हैं. विपक्षी पार्टियां भाजपा और मोदी की ताकत से डरी हुई हैं. विपक्ष के गठबंधन को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह भानुमती का कुनबा लगता है. जिनकी विचारधाराएं आपस में नहीं मिलती हैं, उन्होंने गठबंधन किया है. उनपर जनता विश्वास नहीं करेगी.
प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर हरियाणा सीएम ने कहा कोई गांधी लड़ जाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस हर चुनाव में नया चेहरा लेकर नदी पार करने का प्रयास करती है लेकिन अब उनकी नैया पार होने वाली नहीं है. खट्टर का कहना था कि अपने कार्य और विजन के आधार पर बीजेपी अगले चुनाव में जीतेगी और 2019 में बीजेपी की सरकार केंद्र में बनेगी.
कुशीनगर: भगवान बुद्ध की शरण में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री, मांगी बीजेपी की जीत की दुआ
एबीपी न्यूज
Updated at:
30 Jan 2019 04:30 PM (IST)
विपक्ष के गठबंधन को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह भानुमती का कुनबा लगता है. जिनकी विचारधाराएं आपस में नहीं मिलती हैं, उन्होंने गठबंधन किया है. उनपर जनता विश्वास नहीं करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -