लखीमपुर हादसा: दो महिला समेत 12 की मौत, योगी ने हर संभव मदद का किया वादा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.
पुलिस के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार सुबह उचौलिया कस्बे स्थित ढाबे के पास खड़े ट्रक में पीछे से एक मैजिक टेंपो ने टक्कर मार दी. हादसे में नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हो गए थे. अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है.
घायलों को आनन-फानन में शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन और लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस हादसे में घायल लोगों के लिए इलाज का निर्देश देते हुए सभी प्रभावितों को राहत और हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.