इलाहाबाद: समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय ने शिवपाल यादव की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का दामन थाम लिया. लल्लन राय को इलाहाबाद मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की स्थापना के समय से ही शिवपाल, मुलायम सिंह के साथ लक्ष्मण की तरह लगे रहे, लेकिन आज शिवपाल के साथ ही उनके समर्थकों को समाजवादी पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा है.


लल्लन राय ने दावा किया कि जल्द ही समाजवादी पार्टी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता शिवपाल यादव की पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. पार्टी इलाहाबाद मंडल के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की प्रक्रिया में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा,  “हमारी पार्टी का लक्ष्य सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकना है.’’


उधर शिवपाल सिंह यादव ने गुरूवार को दावा किया था कि उन्होंने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को अपने मोर्चे से 2019 का चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने यह दावा भी किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का आशीर्वाद उन्हें मिला है. बता दें कि हाल ही में मुलायम सिंह यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर बेटे अखिलेश के साथ मंच साझा करते नजर आए थे.


अखिलेश यादव के कार्यक्रम में मुलायम सिंह की मौजूदगी से  शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को कोई मायूसी नहीं थी. उनका कहना है कि वह ‘नेताजी‘ का हमेशा सम्मान करते रहेंगे.


9/11 का मास्टर माइंड मारा गया लेकिन 26/11 का मास्टर माइंड खुला घूम रहा है: संयुक्त राष्ट्र महासभा में सुषमा स्वराज


लखनऊ में विवेक तिवारी को गोली मारने का आरोपी पुलिसवाला थाने में घूमकर कर रहा था प्रेस कॉन्फ्रेंस


राहुल के 'मेड इन चाइना' वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस को पटेल से नफरत’