महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठे नीतीश किस जुबान से बता रहे हैं इसका भविष्य- लालू यादव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर लालू प्रसाद यादव ने पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो ने ट्वीट कर के नीतीथ कुमार पर निशाना साधा.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर लालू प्रसाद यादव ने पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो ने ट्वीट कर के नीतीथ कुमार पर निशाना साधा.
लालू यादव ने लिखा, ''जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है. जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है वह किस ज़ुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है. ऐसे पलटू दग़ाबाज़ों को शर्म भी नहीं आती.'' बता दें कि आरजेडी सुप्रीमों लालू इस वक्त तारा घोटाला मामले में जेल में बंद है और उनका ट्विटर हैंडल उनकी टीम चला रही है.
महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं: नीतीश कुमार
जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है। जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है वह किस ज़ुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है। ऐसे पलटू दग़ाबाज़ों को शर्म भी नहीं आती। — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 9, 2019
क्या कहा था नीतीश कुमार ने
नीतीश कुमार महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, हम, आरएलएसपी+) पर कहा कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. आत्मविश्वास की कमी है. लगता था आरजेडी में दम है, कांग्रेस के साथ था पर दम नहीं है.
साथ ही उन्होंने कहा था कि बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू और लोजपा ने साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. तीनों दलों के बीच सीटों पर भी सहमति बन चुकी है. एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से है.