नई दिल्ली: चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उनके करीबी और प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी लालू यादव को खास अंजाद में बधाई दी. राबड़ी देवी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया जिसमें वो और लालू यादव गुलाब का फूल पकड़े खड़े हैं.





अपने ट्वीट में राबड़ी देवी ने लिखा, ''प्राणप्रिय आदरणीय श्री लालू यादव जी को 72वें अवतरण दिवस की अनंत बधाईयाँ. आपको हमारी भी उम्र लग जावे.'' वहीं लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ''वंचित, उपेक्षित, उपहासित, उत्पीड़ित और ग़रीब वर्गों के लिए जीवनभर लड़ने वाले योद्धा जन-जन के प्रिय नेता आदरणीय श्री लालू यादव जी को अवतरण दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएँ.''





लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपेन पिता को बधाई देते हुए लिखा, ''तुम्हारी दी आवाज के ऋणि हैं हम, अब जो जागे हैं तो कहां किसी से हैं कम. सामाजित न्याय के प्रबलतम पुरोधा श्री लालू प्रसाद को 71वें जन्मदिन की शुभकामनाएं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि जहां राबड़ी देवी ने 72वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं तो वहीं तेज प्रताप ने 71वें जन्मदिन की बधाई दी.





लालू यादव की बेटी और पूर्व सांसद मीसा भारती ने ट्वीट किया, ''आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ. आपने अल्पकाल में ही वंचित समाज को जो आत्मसम्मान, आत्मविश्वास व आवाज़ के अहसास की ताकत दी उसे कोई झुठला नहीं सकता. समाज व मानसिकता बदलने में ज़माने बदल जाते हैं, इस लिहाज़ से आपका योगदान अतुलनीय है.''





परिवार के अलावा कई दिग्गज नेताओं ने भी लालू यादव के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से लेकर पटना तक अपने नेता का जन्मदिन धूमधाम से केक काटकर मनाया. हालांकि लालू यादव के जेल में होने के कारण कार्यकर्ताओं में थोड़ी मायूसी भी दिखी.