लालू की बेटी कमान संभालने को तैयार, रोहिणी आचार्या राजनीति में ले सकती हैं एंट्री
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले में जेल जाने के बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य लगातार उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट्स करती रही हैं. अब वो पार्टी की डूबती नैया को पार लगाने के लिए कमान संभाल सकती है. बता दें कि रोहिणी लालू की दूसरे नंबर की बेटी हैं और डॉक्टर हैं.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव फिलहाल जेल में सज़ा काट रहे हैं लिहाज़ा अब वो चुनाव नहीं लड़ सकते. पत्नी राबड़ी देवी फिलहाल आईआरसीटीसी के मामले में जमानत पर हैं. बड़ी बेटी मीसा भारती राज्य सभा सांसद हैं लेकिन वह भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी हुई हैं. जबकि छोटे बेटे तेजस्वी ईडी , इनकम टैक्स , के रडार पर हैं और वो भी जमानत पर हैं. बड़े बेटे तेजप्रताप को लालू परिवार ने ही लालू की विरासत संभालने लायक नहीं माना.
अब ऐसी स्थिति में लालू की दूसरी बेटी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि वो चुनावी राजनीति में आने को तैयार हैं. लालू की बेटी रोहिणी आचार्या से जब पूछा कि क्या वो राजनीति में आएंगी ? इसपर रोहिणी ने कहा कि "क्यों नहीं. अभी प्लान नहीं है लेकिन कसम भी नहीं खाई है. अगर मेरे लोगों को ज़रूरत हुई तो ज़रूर आऊंगी. फिलहाल फैमिली में खुश हूं.
रोहिणी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. अगर परिवार की ज़रूरत होगी तो वो ज़रूर आएंगी. लेकिन कब आएगी ये साफ नहीं किया.
रोहिणी को लेकर एबीपी न्यूज़ ने बिहार के नेताओं से भी बात की. बीजेपी के मंत्री प्रेमकुमार ने कहा कि अब तो आरजेडी की नाव डूब चुकी है, अब उस नाव पर कोई सवारी नही करना चाहेगा. मेरे समझ से आरजेडी का अब कोई राजनीतिक भविष्य नही रहा, लेकिन राजनीति में आने से हम किसी को रोक नही सकते. आरजेडी में शामिल लोग अब किनारा हो रहे हैं. 2014 के चुनाव के परिणाम के बाद.जनता ने आरजेडी को खारिज कर दिया है. ऐसे में किसी के आने से बिहार की राजनीति में कोई अंतर नहीं आने वाला है.
वहीं जेडीयू के नेता और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने एक तरह से उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा, "स्वागत है, राजनीति में आने की हर व्यक्ति का अपनी निजी इच्छा होती है उसमें हम क्या कहे. ये अच्छी बात है कि वो राजनीति में आ रही हैं और कोई भी राजनीति में आ सकता है. सब स्वतंत्र हैं. अगर वो राजनीति में खुलकर सामने आती हैं तो हमे कोई ऐतराज नहीं.''
वहीं, आरजेडी के शक्ति सिंह ने भी रोहिणी के इस कदम को सराहा. शक्ति सिंह ने कहा, ''रोहणी आचार्या ने स्पष्ट रूप से कोई बातें नही कही है पर इतना तय है कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहता है तो वो दे सकता है. अगर हमें लगता है कि हम सामाजिक सेवा में आगे बढ़े तो स्वाभाविक तौर पर जाना चाहिए. अगर वो आती है तो इसमे कुछ गलत तो नही है. कोई भी किसी क्षेत्र को चुन सकता है. अगर लंबे समय से कोई इन चीजों को देखा हो और वो सामने आता है तो उसे दूसरे रूप में नही देखना चाहिए. हर व्यक्ति को अधिकार है कि अपने क्षेत्र में बेहतर से बेहतर दिशा में हम समाज को आगे ले जाए और काम करे.
बता दें कि हाल ही में रोहिणी ने अपने परिवार के साथ लालू से जेल में मुलाकात की थी. रोहिणी पेशे से डॉक्टर हैं और उनके पति निजी कंपनी में एमडी हैं. वह सिंगापुर में रहते हैं. हाल के लोकसभा चुनाव में रोहिणी ने तेजस्वी के सोशल मीडिया को संभाला था. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ज़रूरत हुई तो रोहिणी डूबते लालू परिवार को बचाने के लिए आगे आ सकती हैं.
यह भी देखें