पटना: आईआरसीटीसी घोटाले में आरोपी लालू प्रसाद यादव को आज सीबीआई के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होना है. लेकिन रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज के लिए भर्ती लालू प्रसाद की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई है. जिस वजह से उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि वे फिलहाल यात्रा करने के लिए स्वस्थ नहीं हैं. उनका इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने इसके बारे में रिम्स प्रबंधन को सूचना दी. इससे पहले जेल के अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने रिम्स के प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा था कि लालू प्रसाद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की दिल्ली कोर्ट में पेश होना है.


इसी सिलसिले में आज रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी मांगी गई थी. बताया जा रहा है प्रबंधन ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसके अनुसार लालू यादव के दायें पैर में घाव हो गया है, साथ ही उनका शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ है. इन स्थिती को देखते हुए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि यात्रा करना उनके लिए हितकर नहीं है.


लालू यादव का इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश यादव ने बताया कि उनके पैर का घाव काफी बढ़ गया है, साथ उनका संक्रमण लेवल भी बढ़ गया है. इस वजह से उनकी किडनी का फंक्शन भी प्रभावित हुआ है. पैर के घाव को ठीक करने के लिए उन्हें एंटीबायोटिक दिया जा रहा है. उन्होंने कहा हम उम्मीद करते हैं कि जो दवाएं उन्हें दी जा रही हैं उनसे उनके घाव सूख जाएंगे. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि अभी उन्हें रेफर करने की जरूरत नहीं है, हम हालात पर नजर रखे हुए हैं.


यह भी देखें: